पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। इस मीटिंग में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया कि गठबंधन के मौजूदा स्वरूप में ही चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली में चल रही बिहार कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई। इस दौरान रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा कि गठबंधन में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने बिहार के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर की तैयारी में जुट जाए। अच्छा उम्मीदवार और जिताऊ सीट पार्टी की प्राथमिकता है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मीटिंग में बिहार चुनाव को लेकर सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं। सभी मिलकर बीजेपी गठबंधन को हराएंगे। बिहार बीजेपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बैठक में चुनावी कैंपेन और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। इंडिया गठबंधन के तहत ही बिहार चुनाव लड़ेंगे।
बिहार में पार्टी का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में राजेश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले चेहरा घोषित होगा या नहीं, इस पर सामूहिक फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि कांग्रेस की इस बैठक के बाद अब यह तय हो गया कि बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर क्या फॉर्मूला होगा?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved