• img-fluid

    हम होंगे 400 पार, कांग्रेस सिमट जाएगी 40 के अंदर- अमित शाह

  • May 25, 2024

    हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है. अमित शाह ने तंज कसा कि एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि बारी-बारी से 1-1 साल एक-एक व्यक्ति बनेगा. अमित शाह ने सवाल उठाया कि सरकार कहीं ऐसे चलती है? 140 करोड़ लोगों का देश चलाना आसान बात नहीं.

    अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर हर 6 महीने में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर 23 साल से दीपावली पर भी सेना के जवानों के साथ सरहद पर मिठाई खाने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता के सामने दोनों तरह के उदाहरण हैं.


    अमित शाह ने यहां एक बार फिर अयोध्या के राम मंदिर और पाकिस्तान के पास एटम बम वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल और उनकी बहन शिमला में छुट्टियां मनाने तो आते हैं, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होते. अमित शाह ने तंज कसा कि ये लोग अयोध्या के राम मंदिर इसलिए नहीं जाते क्योंकि ये अपने वोटबैंक से डरते हैं.

    अमित शाह ने पीओके को लेकर भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर अटैक किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज देवभूमि से कहता हूं, हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि- मैं डंके की चोट पर कहता हूं- पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.

    जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 40 के नीचे सिमट जाएगी. उन्होंने इसी के साथ ये भी दावा किया कि एनडीए 400 पार हो रही है. अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि देश भर के युवाओं को जागरुक करने का काम किया है.

    Share:

    आप अपने देश को संभालिए… पाकिस्तानी नेता के ट्वीट पर केजरीवाल का दो टूक जवाब

    Sat May 25 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ वोट डालने की एक फोटो शेयर की जिस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हरा दें. जिस के बाद सीएम केजरीवाल और पाकिस्तान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved