img-fluid

सरकार की लोगों की आवाज दबाने की कोशिश के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे – राहुल गांधी

August 02, 2022


नई दिल्ली । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि सरकार (Government) की लोगों की आवाज दबाने (To Suppress People’s Voice) की कोशिश (Attempt) के खिलाफ (Against) हम लड़ते रहेंगे (We will Continue to Fight) । राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जनता के नाम लिखे एक पत्र में कहा, खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत, तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं, क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।


इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिऱफ्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं।उन्होंने आगे कहा, देश बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा। लेकिन सरकार सिर्फ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक रही है। महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी की आय पर सीधा प्रहार है। आज की वास्तविकता ये है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।

ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएंगे। मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।

दरअसल लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, सरकार बेहद गंभीर है, और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है। वहीं सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है। इससे पहले मॉनसून सत्र में लगातार विपक्ष महंगाई पर चर्चा करने की बात कर रहा है इसको लेकर तमाम प्रदर्शन भी हुए जिसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और तमाम मुद्दों को उठाने की अपील भी की।

Share:

Vijay Deverakonda ने सबके सामने Rashmika Mandanna से कह दी अपने दिल की बात

Tue Aug 2 , 2022
नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का नाम काफी समय से सुर्खियों में हैं। दोनों वैसे साथ में काम कर चुके हैं, लेकिन पिछले साल से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आती हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। कई इंटरव्यूज में दोनों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved