img-fluid

‘आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे’, जम्मू कश्मीर में दहाड़े अमित शाह

September 16, 2024

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में राजनेता एक-दूसरे पर हमला कर वोटरो को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार (16 सितंबर) को राज्य के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर ‘‘अपने परिवार की सरकार’’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर में सत्ता में नहीं आ सकते. उमर अब्दुल्लाह और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी सरकार इसको जमीन में दफन कर देगी.


आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और एनसी की सरकार आयेगी तो आंतकवाद को छेड़ देंगे. मैं आपसे वचन देता हूं. आतंकवाद को नीचे दफन कर देंगे. आतंकवाद को उस स्तर तक दफनाने का संकल्प लिया है कि वह फिर न लौट पाए.”

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल देख रहे हैं. उनके मुताबिक, न तो अब्दुल्ला की सरकार बन रही है न राहुल गांधी की सरकार बन रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार घाटी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी.

Share:

'उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को मिलाकर हब बनाना चाहती है MP सरकार', प्रभारी मंत्री का दावा

Mon Sep 16 , 2024
उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन के प्रभारी मंत्री (Minister-in-Charge) और बीजेपी (BJP) नेता गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal) ने दावा किया है कि डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार (Government) आने वाले समय में उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को लेकर एक बड़ा हब (Hub) बनाने वाली है, जिससे यहां पर हवाई, सड़क और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved