• img-fluid

    हम भी गोली मारकर जंग की शुरुआत करेंगे, मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की खुली धमकी

  • January 31, 2023

    जयपुर: राजधानी जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी की रात अंधाधुंध फायरिंग का मामला लगातार गरमाया हुआ है. बीते सोमवार को आगरा पुलिस ने वारदात में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को धर दबोचा जिसके बाद उन्हें जयपुर लाने के दौरान उनकी पुलिस ने मुठभेड़ हो गई.

    जानकारी के मुताबिक जयपुर के पास खो-नागोरियां इलाके में तीनों बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीन फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर रितिक बॉक्सर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है.

    रितिक ने मुठभेड़ की घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग को फेक एन्काउंटर बताया है. रितिक ने लिखा है कि यह जंग की नई शुरूआत है. मालूम हो कि जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस की सूचना पर आगरा की जॉइंट पुलिस टीम ने बीकानेर के रहने वाले जयप्रकाश उर्फ जेपी, आगरा निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बीकानेर निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार को सोमवार को गिरफ्तार किया था.

    वही तीनों आरोपियों ने शनिवार को जयपुर के जी क्लब में अंधाधुंध फायरिंग कर 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. वहीं फिलहाल बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद तीनों का जयपुर में इलाज चल रहा है.

    ‘हम चाहते तो गोली मार सकते थे’
    गैंगस्टर्स रितिक बॉक्सर ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘ॐ, हम भी चाहते तो क्लब में किसी को गोली मार सकते थे, चलो जंग की नई शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे (जय श्री राम, जय भारत) सलाम शहीदा नू’. मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों पर ही 28 जनवरी की रात जी-क्लब में 19 राउंड फायरिंग करने का आरोप है. शनिवार आधी रात को तीन बदमाश दहशत मचा कर फरार हो गए थे.


    पुलिस कर रही है लोकेशन ट्रेस
    वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल बदमाश रितिक की लोकेशन ट्रेस करने में लगातार जुटी हुई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने मंगलवार को जानकारी दी कि रितिक बॉक्सर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहा है और वह फर्जी दस्तावेजों से खरीदे गए सिम कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है.

    लांबा ने बताया कि बदमाश वीपीएन का इस्तेमाल करके अपनी ओरिजिनल लोकेशन लगातार बदल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाश की लोकेशन ट्रेस कर रही है और हम जल्द ही रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लेंगे. वहीं लांबा ने कहा कि इसके साथ ही क्लब पर फायरिंग करने के मामले में जितने भी लोग फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

    शूटर्स को आगरा में दबोचा
    गौरतलब है कि जी-क्लब पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस से संपर्क किया और आगरा पुलिस और यूपी एसओजी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए सोमवार को तीनों बदमाशों को दबोचा था जिसके बाद यूपी पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को जयपुर पुलिस को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस की मुठभेड़ में तीन में 1 बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है.

    Share:

    संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर लॉलीपॉप थमा दिया-कोई अधिकार तक नहीं दिया : उपेंद्र कुशवाहा

    Tue Jan 31 , 2023
    पटना । पटना में (In Patna) मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में (In A Press Conference) जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष (Chairman of JDU Parliamentary Board) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष बनाकर (By Making Board Chairman) लॉलीपॉप थमा दिया (Handed over Lollipop) । बोर्ड को लेकर (About Board) कोई अधिकार तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved