डेस्क। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल चुकी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन को मुंबई से बाहर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्यन कुछ दिनों तक जेल में भी रहे थे। इस दौरान बेटे आर्यन को जेल से बाहर लाने के लिए शाहरुख खान ने रात दिन एक कर दिए थे। हालांकि, खान परिवार की तरफ से इस पूरे मामले पर एक भी बयान नहीं दिया था।
अब आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद शाहरुख खान का एक बयान सामने आया है। इसके बारे में एनसीबी के एक अधिकारी ने खुलासा किया है। एनसीबी अधिकारी संजय सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान और उनकी मुलाकात का जिक्र किया, जो आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद हुई थी। संजय सिंह ने बताया कि शाहरुख ने उनसे मुलाकात की थी। तब उन्होंने आर्यन के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। किंग खान ने एनसीबी अधिकारी से अनुरोध भी किया था कि उन्हें अपने बेटे से मिलने दिया जाए। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके थे।
संजय सिंह ने कहा, ‘शाहरुख ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बिना किसी सबूत के बदनाम किया जा रहा है।’ इस बातचीत में शाहरुख खान ने नम आंखों के साथ ये भी कहा, ‘हमें किसी बड़े अपराधी या राक्षसों के रूप में चित्रित किया गया है, जो समाज को खत्म करने के लिए आए हैं और हम रोज कुछ कठिन कर रहे थे।’
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2021 में अक्तूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे नाटक और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत दी थी। आर्यन की जमानती अभिनेत्री और शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला बनी थीं। उस समय अभिनेत्री ने एक लाख का बॉन्ड भरा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved