img-fluid

‘हम कभी इतने शक्तिशाली…’, श्मशान घाट और चिता का जिक्र कर हर्षा रिछारिया ने की ये अपील

  • March 20, 2025

    डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सुर्खियों में आई वायरल सुंदरी, एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया ने अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से हर जगह पर वीडियो न बनाने की अपील की है. इससे पहले रिछारिया अपने संभल दौरे को लेकर सुर्खियों बटोर रही थीं.

    एंकर हर्षा रिछारिया ने बुधवार (19 मार्च) इंस्टा host_harsha पर एक वीडियो साझा कर बयान दिया है. उन्होंने हर जगह पर वीडियो शूट करने वालों के बारे में इंस्टा पर लिखा, “मैं कुछ दिनों से देख रही हूं, सोशल मीडिया पर मेरे कुछ भाई-बहन बहुत अच्छा वीडियो कन्टेंट बना रहे हैं. लेकिन, मुझे लगता है कुछ जगह वीडियो नहीं बनाना चाहिए.”


    उन्होंने कहा, “उनमें से सबसे पहले और सबसे ऊपर श्मशान घाट और जलती हुई चिताएं आती हैं. ये हमारा कन्टेंट कभी नहीं होना चाहिए. हम कभी इतने शक्तिशाली नहीं हो गए, इतनी अघोर विद्या हमने नहीं सिद्ध कर ली कि श्मशान की चिता से हम भस्म करें या उसकी बात करें. वो महादेव के लिए है, उसे वैसे ही रहने दीजिए.”

    हर्षा रिछारिया ने वीडियो में आगे कहा, “हर चीज, हर कन्टेंट आपके वीडियो के लिए नहीं होती है. किसी का वहां पर अंतिम संस्कार हो रहा है. कम से कम मरने वाले का सुकून से अंतिम संस्कार तो होने दीजिए. मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरी ये बात जरूर समझेंगे.”

    Share:

    सिंहस्थ में कितने करोड़ श्रद्धालुओं के आने की व्यवस्था कर रही है MP सरकार? CM यादव ने दिया अपडेट

    Thu Mar 20 , 2025
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि सिंहस्थ (Simhastha) 2028 ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार (Goverment) पूरी कोशिश कर रही है. सिंहस्थ 2028 में 25 करोड़ श्रद्धालु के उज्जैन (Ujjain) आने की संभावना है, जिसे देखते हुए अभी से व्यवस्था की जा रही है. सीएम मोहन यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved