नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के खिताबी मुकाबले (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि हम यह मैच पहले दिन ही हार गए थे जब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच वो शानदार साझेदारी हुई। स्मिथ और हेड की इसी साझेदारी को बिन्नी ने इस मैच का सबसे बड़ा अंतर भी बताया है। बता दें, भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड ने उन्हें 8 विकेट से मात दी थी, तो इस बार ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई है।
रोजर बिन्नी ने कहा ‘हम पहले दिन ही मैच हार गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने जो बड़ी साझेदारी की थी, उसने वास्तव में इस खेल में टेबल ही बदल दी थी। नहीं तो खेल बराबरी का था। यदि आप उस साझेदारी को हटा दें, तो खेल पूरी तरह से बराबर था।’
उन्होंने आगे कहा ‘मुझे लगता है कि हमने 5वें दिन के लिए काफी देर कर दी, लेकिन हम पहले दिन गेम हार गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 200 से अधिक रनों की बड़ी साझेदारी की, जिसने वास्तव में पासा पलट दिया। उस साझेदारी को छोड़कर मैच बराबरी का था।’
भारत को इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने है। वर्ल्ड की मेजबानी तो भारत के पास ही है। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को इन्हें देखते हुए अपने आत्मविश्वास में कमी नहीं लानी चाहिए।
बिन्नी ने कहा ‘हमें इस हार के बाद भी अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने देना चाहिए। भविष्य में हमारे सामने कई बड़े टूर्नामेंट हैं, जिसमें वर्ल्ड कप भी घर पर होना है। यह हमारे लिए सबसे जरूरी है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved