img-fluid

हम सबकी हवा टाइट थी…PM मोदी से मिलने के बाद बोले रणबीर कपूर

December 11, 2024

नई दिल्ली: राज कपूर (Raj Kapoor) के 100 वें बर्थडे पर कपूर खानदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने मुंबई से दिल्ली पहुंचा. कपूर परिवार (Kapoor Family) ने पीएम मोदी को इस जश्न में शामिल होने का न्यौता दिया. इस खास मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. जिसके बाद अब एक वीडियो भी आ गया है जिसमें आलिया, करीना से लेकर रणबीर कपूर ने इस मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया. रणबीर ने तो यहां तक कह दिया कि हम लोगों की हवा टाइट थी.

रणबीर कपूर (Raj Kapoor) ने इस मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहा- ‘आज हमारी कपूर फैमिली के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. प्रधानमंत्री जी ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया. उन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया. इस मुलाकात के लिए जिंदगी भर आभारी रहेंगे. उनके साथ ऐसे गपशप हुई तो बहुत मजा आया. हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे.बहुत ही फ्रेंडली नेचर से हम लोगों से बात की. हम सबकी हवा टाइट थी. जो हमारे अंदर नर्वसनेस थी. लेकिन उन्होंने हमें बहुत कम्फटेबल फील करवाया. बहुत शुक्रिया.’


पीएम मोदी से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने कहा- ‘मेरा तो हमेशा ये सपना रहा है कि पीएम मोदी के बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं. बहुत खुश हूं कि मेरे दादा जी के 100वें बर्थडे पर मुझे ये मौका मिला. उनके आसपास बैठना एक पॉजिटिव एनर्जी है. इसके अलावा आलिया, करिश्मा कपूर, रीमा जैन और आदर जैन ने भी इस एक्सपीरियंस को शेयर किया.’

कपूर खानदान के साथ इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर के हिंदी सिनेमाजगत के योगदान की तारीफ की. इसके साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा किस्सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा- ‘मुझे उस वक्त की फिल्मों का असर अच्छी तरह से याद है. वो जन संघ के दौर की बात है. दिल्ली में चुनाव था. जब पार्टी हार गई थी तो आडवाणी जी और अटली जी ने कहा- अब हम लोग क्या करेंगे? उसके बाद उन दोनों ने कहा कि फिल्म देखेंगे. वो राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी देखने गए थे.’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रणबीर कपूर से बात करते उनके साथ ऋषि कपूर का किस्सा शेयर किया. प्रधानमंत्री ने कहा- ‘जब मैं चाइना में था तो तु्म्हारे पिता का एक गाना बज रहा था. मैंने अपने कलीग को बोला इसे अपने फोन में रिकॉर्ड करो. इसके बाद मैंने ऋषि जी को वो भेजा. वो बहुत खुश हो गए थे.’

दरअसल, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर खानदान राज कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाने जा रहा है. ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और 40 शहरों में राज कपूर की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. इसी का इनवाइट देने कपूर परिवार के दिग्गज लोग दिल्ली पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. जिसमें नीतू कपूर, रीमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, आदर जैन, रिद्धिमा कपूर और सैफ अली खान के अलावा परिवार के कई और सदस्य भी थे.

Share:

11 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Wed Dec 11 , 2024
1. COVID VACCINE : अचानक मौतों की वजह कोविड वैक्सीन नहीं… संसद में पेश हुई ICMR की रिसर्च केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की स्टडी में यह स्पष्ट हुआ है कि कोरोना वैक्सीन (covid-vaccine) लगवाने से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved