नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक नया गाना रिलीज किया है. इस गाने को 12 अलग-अलग भाषाओं में गाया गया है.
इस गाने में देश के हर कोने से अलग-अलग बैकग्राउंड और भाषा को बोलने वाले लोग एक ही बात कहते नजर आ रहे हैं, “सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं.” ये गीत भारत की अनेकलता और भावना को प्रदर्शित करता है. साथ ही इसमें मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कामकाजों को भी दिखाया गया है.
From every corner of the nation, people from diverse backgrounds, speaking in every language are saying one thing in unison – our collective dreams have taken flight!
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। pic.twitter.com/kwz0lHPebv
— BJP (@BJP4India) April 10, 2024
‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सभी मोदी को चुनते हैं’ की थीम बीजेपी ने क्यों चुनी
इस थीम को लेकर बीजेपी ने कहा था कि इस थीम सॉन्ग को इसलिए चुना गया क्योंकि ये स्लोगन जनता के बीच से आया है और इसी भावना को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने गाने को चुना. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था, “पीएम मोदी के एक दशक के प्रयासों को चिह्नित करते हुए एक सुंदर वीडियो गीत, जो उनके नेतृत्व, कार्यशैली और अनवरत प्रयासों को बहुत ही प्रेरणापूर्वक प्रदर्शित किया गया है. ऐसे प्रयास जिनसे करोड़ों भारतीयों के सपने हकीकत में बुने जा रहे हैं.” बीजेपी ने इस बार 370 प्लस सीटें जीतने का टारगेट रखा है. जिसे पूरा करने के लिए पार्टी ने चुनाव प्रचार जोर शोर शुरू कर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved