• img-fluid

    हमने खेल के हर पहलू पर अपना दबदबा बनाया : एंटोनियो कोंटे

  • July 15, 2020

    मिलान। सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में टोरिनो पर 3-1 से मिली जीत पर खुशी जताते हुए इंटर मिलान के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने कहा कि उनके क्लब ने खेल के हर पहलू पर अपना दबदबा बनाया।

    क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने कोंटे के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि लड़कों ने खेल की शुरुआत अच्छी तरह से की थी। हम खेल के हर पहलू पर हावी थे। लेकिन फिर भी हम कार्नर पर गलती कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले मैचों में हम अपनी इस कमी के दूर करने में सफल होंगे।”

    बता दें कि पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंटर मिलान ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए एक के बाद एक गोल कर 3-1 से मैच अपने नाम किया। टोरिनो की तरफ से मैच के 17वें मिनट में एंड्रिया बेलोटी ने गोल किया था। इसके बाद दूसरे हाफ में एशली यंग, डिएगो गोडिन और लुटारो मार्टिनेज ने एक-एक गोल कर इंटर मिलान को जीत दिला दी।

    कोंटे ने कहा, “मैंने आंकड़े देखे हैं, हमने 60% से अधिक गेंद अपने कब्जे में रखा था, हमारे 20 शॉट लक्ष्य पर थे और हम पूरे खेल पर हावी थे, यह दिखाता है कि लड़कों ने कितनी अच्छी तरह से खेला क्योंकि जल्दी जीतना हमें परेशान कर सकता था और हमें मनोवैज्ञानिक रूप से समस्याएं पैदा कर सकता था।”

    इस जीत के साथ ही सेरी ए अंकतालिका में इंटर मिलान के कुल 68 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर कायम जुवेंटस से आठ अंक पीछे है। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्‍स बने मुकेश अंबानी

    Wed Jul 15 , 2020
    मुकेश अंबानी की कुल दौलत बढ़कर 72.4 अरब डॉलर, पहले वॉरेन बफे, अब गूगल के लैरी पेज को छोड़ा पीछे नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के जारी ताजा आंकडे के मुताबिक उन्‍होंने गूगल के को-फाउंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved