• img-fluid

    हमें कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए…अजित पवार का बड़ा बयान

  • June 09, 2024

    नई दिल्ली: राष्ट्रपति (President) की ओर से एनडीए को सरकार गठन के लिए आमंत्रण मिलने के साथ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसी के साथ राजधानी दिल्ली की सियासी सड़कों से लेकर देशभर के सियासी दलों तक हलचल है कि पीएम मोदी की सेना में बतौर कैबिनेट कौन-कौन शामिल हो रहा है. रविवार को दिनभर महाराष्ट्र से लगातार अलग-अलग खबरें आती रहीं. गठबंधन में मतभेद तक की बात सामने आई, लेकिन अब सब ठीक है. मामला क्लियर हो गया है. एनसीपी (अजित पवार) ने खुद आगे आकर कहा है कि वह फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं. बता दें कि एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है.

    बता दें कि, बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को मंत्री पद की शपथ के लिए फोन जा चुका है. जिनके पास फोन आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर ली है. इस बीच खबर आई थी कि एनडीए की सहयोगी एनसीपी में कैबिनेट मंत्री के पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है. हालांकि रविवार शाम को स्थिति स्पष्ट हो गई.


    हालांकि, रविवार शाम को सामने आया कि एनसीपी में आपसी मतभेद नहीं था, बल्कि वह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद के बजाय केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद चाह रहे थे. इस बार में मीडिया को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि, हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन प्रफुल्ल पटेल खुद भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पहले रह चुके हैं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन उनके लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है…जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है. ‘ वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि, ‘गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकारन करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.’

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का कहना है, ”प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है और हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी) कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं.” कुछ दिन इंतजार करें, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. कहा कि हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए.”

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हम NCP को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देने के लिए तैयार थे और प्रफुल्ल पटेल का नाम हमारे लिए अंतिम था, क्योंकि वह पहले भी मंत्री थे. लेकिन NCP कैबिनेट चाहती थी, इसलिए उन्होंने इंतजार करने का फैसला किया और हमसे कहा है कि, अगले विस्तार में आप जब भी चाहें, दे सकते हैं, लेकिन हमें कैबिनेट दीजिए.

    पहले खबर आई थी कि, एनडीए की सहयोगी एनसीपी में कैबिनेट मंत्री के पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है. सामने आया था कि एनसीपी के खाते में एक मंत्री पद गया है, जिसे लेकर पार्टी के दो सीनियर नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के बीच मतभेद शुरू हो गया है. दोनों ही नेताओं ने मोदी सरकार 3.0 में एनसीपी को मिल रहे कैबिनेट मंत्री के पद पर दावा ठोक दिया है. दोनों में से कोई भी अपनी दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

    Share:

    नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के दिया समर्थन - जदयू सांसद संजय झा

    Sun Jun 9 , 2024
    नई दिल्ली । जदयू सांसद संजय झा (JDU MP Sanjay Jha) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को (To Prime Minister Narendra Modi) बिना किसी शर्त के समर्थन दिया (Gave Unconditional Support) । जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बहुत लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved