• img-fluid

    विदिशा के पागलों में भी हमें अपने ही नजर आते है : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

  • April 11, 2023

    विदिशा। विदिशा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन चल रहा है , इसी के तहत सोमवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी का नाम लेकर तो किसी की पहचान बता कर एक एक व्यक्ति को बुला रहे थे। इस दौरान एक लड़की ने जल ग्रहण नहीं करने का संकल्प ले रखा था जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उसके संकल्प के बारे में जिक्र करते हुए उसे बुलाया और उनकी समस्या सुनी जिसके बाद उन्होंने सब से आग्रह किया कि कोई भी इस तरीके के संकल्प न लें।इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित वीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब लोग हमसे पूछते हैं कि आपको क्या मिलता है तब हम उनसे यही कहते हैं कि जब मेरे पास कोई रोता हुआ आता है और हंसता हुआ जाता है तो उससे ज्यादा सुख की अनुभूति और कुछ नहीं होती और उससे बड़ी दक्षिणा क्या होगी?



    हम घर बार छोड़कर जी रहे हैं
    इसलिए हम घर बार छोड़ के जी रहे हैं। इसलिए हम अपनी निज खुशियों का दमन करके जी रहे हैं। ताकि तुम्हारे आंखों के आंसू चले जाएं। जब भी जरूरत लगे तो बागेश्वर धाम आ जाना वहां की भभूत ले लेना और वहां पर एक नारियल बांध देना। जहां पर भी जाना बागेश्वर धाम का नाम लेना सारे काम अपने आप हो जाएंगे।

    हमने तो तुम्हे परिवार मान लिया है
    हमने उनसे बहुत कुछ पाया है। तुम भी बहुत कुछ उनसे पाओगे।सच बताएं तो हमारा तुम ही परिवार हो। हमने तो तुमको ही परिवार मान रखा है। तुम ही हमारी आत्मा हो। विदिशा के पागलों विदिशा भी हमें अपना ही नजर आता है। आप हमारे हो हम विदिशा आते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विदिशा में बालाजी का मंदिर बनने जा रहा है।

    Share:

    सहकारिता कार्यपालन कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

    Tue Apr 11 , 2023
    मांगें नहीं मानी तो काली पट्टी बाँध कर करेंगे विरोध प्रदर्शन 2 से 5 मई तक सामूहिक रूप से अवकाश लेंगे उज्जैन। विभाग द्वारा कार्यपालन कर्मचारियों की सतत उपेक्षा को लेकर उठाई गई मांगों के समर्थन में मप्र सहकारिता विभाग कार्यपालिक कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त पंजीयक सहकारिता उज्जैन संभाग महेन्द्र कुमार दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved