img-fluid

हम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं: स्मिथ

October 31, 2020

अबू धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत पर खुशी जताते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिख रही है।

इस मुकाबले में पंजाब ने क्रिस गेल के 99 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत रॉयल्स ने 17.3 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ पंजाब की चली आ रही लगातार पांच जीत का सिलसिला भी टूट गया।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, “हम लगातार दो जीत दर्ज कर चुके हैं और शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं। हमारे लिए यह टूर्नामेंट उतार चढ़ाव भरा रहा। बीच के टूर्नामेंट में अगर कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता। हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी बेहतर खेल दिखाना होगा और साथ ही चीजें हमारे पक्ष में होनी चाहिए।”

पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन के रन आउट होने पर स्मिथ ने कहा,” सैमसन का रन आउट होना निराशाजनक था लेकिन हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखने की कोशिश करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “सैमसन का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन आप हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखते हो। इससे जोस बटलर को पांच दिन बाद बल्लेबाजी का मौका मिला। उसने अच्छे शॉट खेले, जो अच्छा संकेत है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश की पहली सी प्लेन फ्लाइट की प्रधानमंत्री ने की शुरुआत

Sat Oct 31 , 2020
केवड़िया। नर्मदा जिले के केवड़‍िया से अहमदाबाद के बीच देश की पहली सीप्‍लेन सेवा शुरू हो गई है। शनिवार को ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ के पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फ्लाइट में सफर किया। सीप्‍लेन सेवा से राज्‍य के टूरिज्‍म के अलावा ‘उड़ान’ योजना को भी खासा फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है। शुक्रवार रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved