• img-fluid

    हम किराया देते हैं, बीएसएनएल वालों ने अकड़ दिखाई, प्रभारी बोले-तो क्या शहर गंदा करोगे

  • November 21, 2024

     

     

    • इंटरनेट कंपनियों से झड़प… नियमावली के लिए दो दिन का समय

    इंदौर। खंभों पर बेतरतीब तरीके से लटकी केबलों को लेकर हुई बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि हम किराया देते हैं। इस पर निगम के विद्युत विभाग प्रभारी जीतू यादव ने कहा कि तो क्या शहर को बदसूरत बनाओगे। जहां-तहां खंभों पर तारों के बंडल लटका देते हो। झुंड बना देते हो। यदि दो दिन में एक ऐसी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (नियमावली) नहीं बनाई तो फिर कार्रवाई शुरू होगी।

    शहर में बिजली के खंभों पर केबलों का जाल लटका रहता है। इससे शहर की खूबसूरती तो प्रभावित होती ही है और वह देखने में भी भद्दा लगता है। इनमें इंटरनेट की केबलों की संख्या ज्यादा है, जो फाइबर की होती हैं। नगर निगम पिछले 15 दिनों से इन केबलों को हटा रहा है। हालांकि इसके पहले निगम ने 7 दिन का समय दिया था, लेकिन इंटरनेट कंपनियों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई तो निगम ने विद्युत विभाग ने ताबड़तोड़ केबलों को काटना शुरू कर दिया। इससे इंटरनेट में परेशानी आने लगी। कल निगम में विद्युत विभाग प्रभारी जीतू यादव ने कंपनी के सभी जवाबदारों को बुलाया था।


    यादव ने कहा कि शहर में जिस तरह से केबलों का जाल बिछाया गया है, वह ठीक नहीं है। खंभों पर केबलों के बड़े-बड़े बंडल भी टांग दिए जाते हंै। वहीं जो कनेक्शन बंद हो जाते हैं, उनकी केबलें फिर भी टंगी रहती हैं। कंपनी वालों ने कहा कि इसका हम किराया देते हैं तो यादव का कहना था कि किराया देने का मतलब यह नहीं कि आप केबलें किसी भी तरह से टांग दो। कंपनियों को दो दिन का समय दिया गया और कहा कि इसके लिए आप ही एसओपी तय करें और हमें बताएं कि केबलों का जाल नहीं लगे, उसके लिए आप क्या कर सकते हैं? दो दिन बाद फिर बैठक होगी।

    इन कंपनियों को बुलाया था बैठक में

    राजेश पटेल नेट सर्विस, रिलायंस जिओ इन्फोकॉम, भारतीय एयरटेल, खेतान केबल नेटवर्क, सिटी केबल नेटवर्क, रेडटीवी नेटवर्क, डिजियाना केबल सर्विस, जीटीपीएल हेथवे, टिकोना इन्फीनेट, हेथवे, फाइव नेट सर्विस प्रोवाइडर, स्कॉय डिजिटल टीवी, ओनेट डिजिटल, यूसीएन फाइबर नेटवर्क, स्पाइस इन्फ्राटेल, उत्तम इन्फ्रानेट, शार्पलिंक वायरलेस सॉल्यूशन, स्कायनेट इंटरनेट ब्रॉडबैंड।

    Share:

    इंदौर के यात्री अब उडक़र पहुंच सकते हैं अयोध्या

    Thu Nov 21 , 2024
    साढ़े तीन घंटे में अयोध्या जाकर कर सकते हैं रामलला के दर्शन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुबह की दिल्ली फ्लाइट को जोड़ा अयोध्या से, दोपहर में अयोध्या से दिल्ली होते हुए वापस आती है इंदौर इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से अयोध्या जाने और आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से अयोध्या की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved