img-fluid

‘हमने गलतियां कीं, बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे’, मुंबई पलटन को कप्तान हार्दिक की चेतावनी

  • March 30, 2025

    अहमदाबाद। मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजों को चेतावनी भी दी है। गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा, नमन धीर, रेयान रिकेल्टन जैसे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। यही वजह है कि टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

    मैच के बाद हार्दिक ने कहा- मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमने 15 से 20 रन ज्यादा दिए, जबकि बल्लेबाजी में 15-20 रन कम बनाए। हम फील्डिंग में भी पेशेवर नहीं थे। हमने बुनियादी गलतियां कीं जिसका हमें 20-25 रन का खामियाजा भुगतना पड़ा और टी20 मैच में इतना अंतर नतीजे के लिए काफी है। उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, उनके गेंदबाजों ने केवल कुछ ही गेंदें इधर-उधर कीं। वे काफी असाधारण थे। उन्होंने ज्यादा मौके नहीं दिए। उन्होंने सही चीजें कीं, वे कई जोखिम भरे शॉट खेले बिना रन बनाने में सक्षम थे।’


    हार्दिक ने कहा, ‘हम गुजरात के उस फेज से बस उनकी बराबरी करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। यह अभी भी शुरुआती चरण है। बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे, उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे। इस विकेट पर धीमी गेंदें सबसे कठिन गेंदें थीं।’ गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी नहीं टिक सकी। इसके अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

    गुजरात ने साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की दो मैच में यह दूसरी हार है। टाइटंस ने सुदर्शन की 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी और कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 196 रन बनाए। शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा गुजरात के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

    Share:

    लंबे इंतजार के बाद अब भारत में परमाणु रिएक्टर बनाएगी US की कंपनी, चीन के खिलाफ बड़ा कदम

    Sun Mar 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । करीब दो दशकों के लंबे इंतजार के बाद भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु समझौते (India-US civil nuclear agreement) के तहत भारत में परमाणु रिएक्टरों (Nuclear reactors) के निर्माण और डिजाइन के लिए अमेरिकी कंपनी को एक ऐतिहासिक मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग (DoE) से 26 मार्च को मिली मंजूरी के बाद होल्टेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved