• img-fluid

    हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी : प्रशांत किशोर

  • August 26, 2023


    मुजफ्फरपुर । चुनावी रणनीतिकार (Election Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि हमको (We) बिहार में (In Bihar) कांग्रेस (Congress) कहीं गांव-देहात में (Anywhere in Village-Countryside) नहीं दिखी (Haven’t Seen) । बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर प्रदेश में जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे जमीन पर न कहीं कांग्रेस दिखी न कांग्रेस का झंडा दिखा, न ही कोई कार्यकर्ता और न कार्यक्रम दिखा।


    मुजफ्फरपुर में जब पत्रकारों ने छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस में नई जिम्मेदारी देने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है, ये तो दलों की अपनी समझ है। उन्होंने कहा कि राजद की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पर है। अब ये पद उन्हें क्यों दिए ये तो राजद वाले बता सकते हैं। कांग्रेस वाले बता सकते हैं कि वह बिहार में क्या करना चाहती है ? उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो मैं बिहार में हूं और इसी राज्य में पदयात्रा कर रहा हूं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी।

    उन्होंने कहा कि मैं पिछले 11 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं। मुझे न कहीं कांग्रेस दिखी, न कांग्रेस का झंडा दिखा, न ही कोई कार्यकर्ता दिखा, न ही कोई कार्यक्रम दिखा। उन्होंने यह जरूर कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है अगर बिहार में कोई प्रयास कर रही है तो अच्छा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में बिहार के तीन नामों को शामिल किया है, जिसमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

    Share:

    Asis Cup 2023: शुरु होने में मात्र 5 दिन बाकी, इन टीमों ने नहीं किया स्क्वॉड का ऐलान

    Sat Aug 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Dehli) । ग्रुप-ए की तो सभी टीमों के स्क्वॉड squad) फाइनल हो गए हैं, मगर ग्रुप-बी (Group-B) की 2 टीमें अभी भी ऐसी है जिन्होंने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान (announcement) नहीं किया है। यह टीमें अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की है। एशिया कप का आगाज होने में अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved