नई दिल्ली: दक्षिण भारत सुर्खियों में हैं. इसके दो प्रमुख कारण हैं. पहला ये कि कर्नाटक में अगले महीना विधानसभा चुनाव है. दूसरा दूध और दही. हालांकि पहला तो समझ आता है. चुनाव हैं तो सुर्खियां तो रहेंगी ही मगर दूध और दही से तो सेहत बनती है लेकिन ये विवाद की जड़ कैसे हो सकता है.
दरअसल, कर्नाटक में अमूल कंपनी एंट्री करना चाहती है. यहां पर पहले से ही मार्केट में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन( Karnataka Milk Federation) का नंदिनी दूध मिलता है. अब कहा जा रहा है कि अमूल के आने से KMF का प्रोडक्ट फीका पड़ जाएगा. कर्नाटक पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
It was Gujarat’s Baroda Bank that subsumed our Vijaya Bank.
Ports & Airports were handed over to Gujarat’s Adani.
Now, AMUL from Gujarat is planning to eat our KMF (Nandini).
Mr @narendramodi,
Are we the enemies for Gujaratis?#SaveNandini
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 9, 2023
कर्नाटक में सियासी भूचाल
ज्यों-ज्यों कर्नाटक चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सियासत भी तेज होती जा रही है. कर्नाटक में यूं तो विपक्ष के पास कई मुद्दे पर हैं लेकिन इस वक्त नंदिनी बनाम अमूल की लड़ाई तेज हो गई है. पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आपके कर्नाटक आने का मकसद, कर्नाटक को देना है या फिर लूटना?
बीजेपी पर अटैक
सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि पहले ही यहां के बैंक, बंदरगाह, एयरपोर्ट को पहले ही छीन लिया गया. क्या अब आप नंदिनी को भी हमने चुराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विजया बैंक को गुजरात के बड़ौदा बैंक में समाहित कर दिया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी मामले में लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के बंदरगाहों और एयरपोर्ट्स को गुजरात के अडानी को सौंप दिया गया. अब गुजरात का अमूल हमारे केएमएफ को लीलने में तुला हुआ है.
क्या हम दुश्मन हैं- पूर्व सीएम
सिद्धारमैया ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, क्या हम गुजरातियों के दुश्मन हैं. चुनाव के वक्त नंदिनी दूध का मामला तेजी से बढ़ रहा है. विपक्ष इसको लेकर मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि अमूल को एंट्री में ही झटका लगा है. बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने अमूल का बायकॉट किया है. उन्होंने कहा कि वो नंदिनी मिल्क का ही इस्तेमाल करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved