• img-fluid

    ‘एयरपोर्ट, बंदरगाह, बैंक तो छीन लिए, अब नंदिनी दूध को भी छीनेंगे क्या मोदी जी’? कांग्रेस का बड़ा हमला

  • April 09, 2023

    नई दिल्ली: दक्षिण भारत सुर्खियों में हैं. इसके दो प्रमुख कारण हैं. पहला ये कि कर्नाटक में अगले महीना विधानसभा चुनाव है. दूसरा दूध और दही. हालांकि पहला तो समझ आता है. चुनाव हैं तो सुर्खियां तो रहेंगी ही मगर दूध और दही से तो सेहत बनती है लेकिन ये विवाद की जड़ कैसे हो सकता है.

    दरअसल, कर्नाटक में अमूल कंपनी एंट्री करना चाहती है. यहां पर पहले से ही मार्केट में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन( Karnataka Milk Federation) का नंदिनी दूध मिलता है. अब कहा जा रहा है कि अमूल के आने से KMF का प्रोडक्ट फीका पड़ जाएगा. कर्नाटक पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.

    कर्नाटक में सियासी भूचाल
    ज्यों-ज्यों कर्नाटक चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सियासत भी तेज होती जा रही है. कर्नाटक में यूं तो विपक्ष के पास कई मुद्दे पर हैं लेकिन इस वक्त नंदिनी बनाम अमूल की लड़ाई तेज हो गई है. पूर्व सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आपके कर्नाटक आने का मकसद, कर्नाटक को देना है या फिर लूटना?


    बीजेपी पर अटैक
    सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि पहले ही यहां के बैंक, बंदरगाह, एयरपोर्ट को पहले ही छीन लिया गया. क्या अब आप नंदिनी को भी हमने चुराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विजया बैंक को गुजरात के बड़ौदा बैंक में समाहित कर दिया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी मामले में लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के बंदरगाहों और एयरपोर्ट्स को गुजरात के अडानी को सौंप दिया गया. अब गुजरात का अमूल हमारे केएमएफ को लीलने में तुला हुआ है.

    क्या हम दुश्मन हैं- पूर्व सीएम
    सिद्धारमैया ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, क्या हम गुजरातियों के दुश्मन हैं. चुनाव के वक्त नंदिनी दूध का मामला तेजी से बढ़ रहा है. विपक्ष इसको लेकर मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि अमूल को एंट्री में ही झटका लगा है. बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने अमूल का बायकॉट किया है. उन्होंने कहा कि वो नंदिनी मिल्क का ही इस्तेमाल करेंगे.

    Share:

    कोरोना के बाद सामने आई ये खतरनाक बीमारी, भारत में मिला पहला केस, WHO को भेजे सैंपल

    Sun Apr 9 , 2023
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद अब एक और अजीबोगरीब बीमारी सामने आई है. इस बीमारी का नाम सिल्वर लीफ है, जिससे एक भारतीय किसान संक्रमित हुआ है. ये बीमारी पौधों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, मशरूम का उत्पादन करने वाले 61 वर्षीय किसान को फ्लू जैसे लक्षण हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved