नई दिल्ली । जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष (President of Jamiat Ulema-e-Hind) मौलाना महमूद असद मदनी (Maulana Mahmood Asad Madani) ने कहा कि (Said that) आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) से हमारी कोई मजहबी अदावत नहीं है (We have No Religious Enmity) ।
मदनी ने कहा कि हमारी नज़र में हिंदु व मुसलमान बराबर हैं,हम इंसान के दरमियान कोई फर्क नहीं करते हैं। जमियत ए उलेमा की पॉलिसी रही है कि भारत के तमाम शहरी बराबर हैं, इनके बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए ।
उन्होने कहा कि हम आरएसएस और उसके सर संघचालक को न्योता देते हैं, आइए आपसी भेदभाद व दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाए।हमें सनातन धर्म के फ़रोग़(रोशनी) से कोई शिकायत नहीं है,आपको भी इस्लाम के फ़रोग़ से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved