पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं (We have never Bowed Down before Dictatorship), न झुकेंगे (Nor will we Bow Down) । राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को बिहार पहुंचे। शुक्रवार को उनकी यात्रा सासाराम से शुरू हुई। गांधी ने गुरुवार को औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया था।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे । भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।
राहुल गाँधी बोले अग्निपथ स्कीम आने से पहले 1 लाख 50 हजार युवाओं ने वर्षों तक मेहनत की और उन युवाओं को सेना ने मौका दिया।तभी कोरोना आया और करीब तीन साल भटकने के बाद उन युवाओं से कहा गया कि- हम आपको सेना में नहीं ले सकते हैं।आज तक ये युवा इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन हमने युवाओं से कहा है कि- आप की लड़ाई, हमारी लड़ाई है।
डिफेंस के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी की कंपनी के पास हैं। चाहे वह हवाई जहाज हो, ड्रोन हो, हथियार हो, गोला-बारूद हो या मिसाइल…। अग्निपथ स्कीम इसलिए लाई गई, ताकि देश के डिफेंस बजट से पैसा हमारे जवानों की रक्षा, उनकी ट्रेनिंग और पेंशन में न जाए। लेकिन सारा का पैसा अडानी की जेब में डाला जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved