मंदसौर । मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा-कांग्रेस दोनो पार्टियां अब पूरे दमखम के साथ मैदान आ चुकी हैं। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे हैं।
ऐसा ही नजारा सुवासरा में देखने को मिला, जहां उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सभा बुधवार को सीतामउ में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ली। यहां उनका भावुक भाषण चर्चा में रहा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा मैं तो मध्यप्रदेश को विकास के रास्ते पर लाया। दो चरणों में किसानों का कर्जा माफ किया। माफियाओं का खात्मा किया। शुद्ध का युद्ध चलाया। 100 रूपये में बिजली दी। ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लाया। मैंने डेढ़ वर्ष में कोन सा पाप, गुनाह या गलती की बतायें, लेकिन भाजपा ने धन बल के आधार पर कांग्रेस की सरकार गिरा दी।
श्री नाथ ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र और जनादेश की हत्या कर प्रदेश में सरकार बनाई, लेकिन मैं अब आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में फिर से कांगेस की सरकार आयेंगी ओर हम लोग दिवाली साथ में मनायेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालची और भूखे लोगों ने जनादेश का माखौल उड़ाकर रख दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लो कमलनाथ को वोट मत दो, कांग्रेस को वोट मत दो, लेकिन तस्वीर देखों और सच्चाई का साथ दो। मुझे कोई प्रमाण पत्र चाहिए तो आप से चाहिए शिवराज या भाजपा से नहीं। अंत में कमलनाथ ने कहा कि राजभवन में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम सीतामउ में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आये थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved