img-fluid

‘बाबा सिद्दीकी को हमने मारा, अब सतना सांसद की बारी’, बदमाशों की धमकी

October 25, 2024

सतना। मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या इन दिनों देशभर में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बारे में लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना के कुछ युवकों ने इस हत्याकांड का फायदा उठाने की साजिश रच डाली है।

दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का फायदा उठाते हुए सतना में तीन युवकों ने फोन पर एक युवक को डरा-धमका कर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी धौंस जमाते हुए कहा कि ‘बाबा सिद्दीकी को हमने मारा है और अब सतना सांसद की बारी है’। मामले से घबराए युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम दीपक द्विवेदी (23), विक्रम सिंह (26) और रवि द्विवेदी (19) हैं। बदमाशों ने योजना बनाकर युवक को धमकाने के लिए कहा कि उन्होंने ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम दिया है और अब सतना सांसद की बारी है। आरोपियों ने आधी रात को युवक को फोन करके उसे धमकाने की कोशिश की थी।


कोतवाली टीआई ने कहा कि बुधवार रात ढाबे में शराब पीते समय आरोपियों ने प्रमोद सिंह उर्फ गुड्डा निवासी मुख्तियारगंज सतना से रुपए मांगे और उसे डराया-धमकाया भी था। आरोपियों ने गुड्डा के सामने अपनी धौंस दिखाते हुए कहा कि वह उन्हें अभी नहीं जानता है। अभी मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर को उन्होंने ही अंजाम दिया है और अब सतना सांसद की बारी है। गुड्डा ने जब उनकी बातें सुनीं तो पूरी तरह डर गया और वहां से निकलने लगा। इसी बीच आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।

पीड़ित गुड्डा वहां से तो निकल गया, लेकिन आरोपियों ने उसका नंबर ले लिया था। नंबर लेने के बाद उन्होंने उसे आधी रात को फोन किया और दोबारा धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें हल्के में न ले। इसके बाद गुड्डा ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गुरुवार सुबह शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share:

साई पल्लवी को मिली थी पीआर एजेंसी रखने की सलाह, अभिनेत्री ने इस वजह से कर दिया था मना

Fri Oct 25 , 2024
डेस्क। अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों अपनी बहुप्रीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उनके फैंस उनकी आगामी फिल्म ‘थंडेल’ में भी देखने का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री अक्सर विवादों से दूर रहना पसंद करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें पीआर एजेंसी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved