नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ब्रिक्स समिट (Brics Summit) में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की राजधानी जोहान्सबर्ग (johannesburg) में है. समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी ने चंद्रयान (chandrayaan) की सफलता पर भारत को बधाई देने वाले राष्ट्रों और राष्ट्राध्यक्षों का धन्यवाद अर्पित किया. पीएम मोदी ने देश की उपलब्धि को मानवता की उपलब्धि बताया.
पीएम मोदी ने कहा, यह भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उसकी उपलब्धि को पूरी मानवता के लिए एक उपलब्धि से जोड़ कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के लोगों और हमारे वैज्ञानिकों की तरफ से दुनिया के अन्य वैज्ञानिकों और विश्व के वैज्ञानिक समुदाय को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved