img-fluid

स्वच्छता में तो नम्बर वन हो, अब इंदौर का वायु प्रदूषण भी सुधारें

  • March 29, 2025

    • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के आला अफसर ने दी समझाइश, लोक परिवहन के वाहनों को भी ईवी में करें परिवर्तित

    इंदौर। स्वच्छता में तो इंदौर लगातार 7 बार नम्बर वन आ गया, वहीं अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सलाह दी है कि इंदौर वायु प्रदूषण के मामले में भी देश में अव्वल रहे। नेशनल एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड के लिए विदेशों के स्वच्छ शहरों का अध्ययन भी इंदौर को किया जाना चाहिए कि वहां पर साफ-सफाई के साथ-साथ किस तरह ध्वनि, वायु प्रदूषण के मामले में काम किया गया है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन में ईवी वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही स्कूल वाहन या अन्य संस्थाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए। नगर निगम ने 31 लाख से अधिक की जनसंख्या बताते हुए वायु प्रदूषण कम करने के किए गए अब तक के उपायों की जानकारी भी अपने प्रजेंटेशन के जरिए सामने रखी।

    आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे कार्यों की भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर सचिव नरेश पाल गंगवार एवं अतिरिक्त निदेशक एन. सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में कल सिटी बस आफिस में बैठक$ आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य इंदौर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों की प्रगति का आकलन करना और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना था। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय परिवहन विभाग, पुलिस, शहर कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


    नगर निगम आयुक्त द्वारा शहर में किए जा रहे प्रयासों और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक के दौरान भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर सचिव नरेश पाल गंगवार ने शहर में चलने वाले सार्वजनिक और मालवाहक वाहनों को स्वच्छ ईंधन (सीएनजी/ईवी) अपनाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। साथ ही इंदौर में हो रही मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, जिससे कि शहर को पूर्णत: रोड डस्ट से मुक्त किया जा सके। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर में एटीएस (ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिस्टम) व आरवीएसएफ (रीजनल व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी) की स्थापना और कार्यप्रणाली पर भी जानकारी साझा की गई।

    अपर सचिव गंगवार ने नगर निगम इंदौर के कार्यों की सराहना करते हुए इंदौर को लगातार सात वर्षों से स्वच्छता में देश का नं. 1 शहर बनने की बधाई दी। उन्होंने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 60 से नीचे लाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई, जिससे इंदौर न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आदर्श शहर के रूप में स्थापित हो सके। समीक्षा बैठक के बाद भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर सचिव नरेश पाल गंगवार एवं अतिरिक्त निदेशक एन. सुब्रमण्यम, आयुक्त शिवम वर्मा व अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा द्वारा सिटी बस आफिस स्थित एआईसीसीसी कमांड सेंटर, राजशाही स्थित जीटीएस के साथ ही नगर निगम की ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का दौरा किया गया। इंदौर शहर द्वारा विकसित उन्नत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को देखा, जिसके माध्यम से कचरे के प्रभावी पृथक्करण, प्रसंस्करण और निपटान की प्रक्रिया से वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक और क्षेत्रीय भ्रमण से प्राप्त जानकारियां व सुझाव नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

    Share:

    कल से बंद होगा मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग

    Sat Mar 29 , 2025
    पुल तोडऩे का काम शुरू करेंगे, दो वैकल्पिक मार्गों से गुजरेगा यातायात, कब्जे और फुटपाथ मुक्त रखने के लिए कराएंगे मुनादी इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर कल से यातायात बंद होगा और वाहन चालकों को परदेशीपुरा और जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए जाना होगा। दोनों मार्गों पर कई जगह फुटपाथों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved