img-fluid

हम हैं शरीफ… क्योंकि राहुल-सोनिया के हैं करीब…

  • April 17, 2025


    विनाशकाले मूर्खों से रिश्ता… सोनिया-राहुल के पल्ले ऐसा दामाद पड़ा जो चिंदी चोरी में ही पकड़ा गया… किसी बच्चे को भी कहानी सुनाओगे तो बता देगा कि चूहा मलाई देखकर पिंजरे में घुसा और फंस गया… बाप-दादा ने कभी धंधा तो किया नहीं, इसलिए बेटे में भी अकल कहां से आती… वो तो राबर्ट वाड्रा के भाग्य से छींका टूटा और प्रियंका नाम की मलाई हाथ लग गई…खैर! यह रिश्ता उनका है…फरिश्ता उनका है… पर देश तो अपना है ना…सो हमारे देश में चतुराई दिखाते दामादजी ने एक लाख रु. का निवेश कर कंपनी बनाई… इसी कंपनी में साढ़े 3 करोड़ रुपए की जमीन की रजिस्ट्री कराई… अब फकलेट दामाद और उनकी कंपनी के पास पैसे तो थे नहीं, सो पोस्टडेटेट, यानी लंबी तारीख के बाद बैंक में जमा हो सकने वाले चेकों से भुगतान किया गया…चलिए, किसान-खरीदार का ऐसा रिश्ता हो सकता है कि बंजर जमीन कोई उधारी में बेच दे, लेकिन हद तो तब हो गई, जब जमीन बेचने वाले ने बिना एक रुपए की रकम लिए दामादजी के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराने की स्टाम्प ड्यूटी भी खुद चुकाई… अब ऐसा मूर्ख तो इस देश में मिलना मुश्किल है… लेकिन राहुल-सोनिया के दामाद के लिए तो सब कुछ किया जा सकता था..लेकिन यह ‘सब कुछÓ किया हरियाणा की हुड्डा सरकार ने…दामादजी की खेती की जमीन का कमर्शियल, यानी व्यावसायिक उपयोग के लिए रूपांतरण कर दिया गया और जमीन अरबों की हो गई… दामादजी ने हाथोहाथ जमीन बेचकर अपना मुनाफा हड़पा और चेक का पैसा चुका दिया… अब इस खेल में दामादजी की शराफत साफ समझी जा सकती है…पूरा खेल जमीन के भू-उपयोग परिवर्तन का था और यह भू-उपयोग परिवर्तन केवल दामादजी की जमीन का ही नहीं किया गया, बल्कि आसपास की जमीन का भी करवाया गया, जिसकी सुपारी लेकर दामादजी पान चबा गए… यानी अपनी जमीन का मुनाफा और दूसरों की जमीन की दलाली हड़प गए… यह पोल तब खुली, जब दामाद के दुश्मन बने खेमका नामक अधिकारी ने यह सब तिलिस्म समझा और पूछताछ शुरू कर दी… कांग्रेस की हुड्डा सरकार को खुटका हुआ तो खेमकाजी का तबादला कर दिया… लेकिन जाते-जाते खेमकाजी दामादजी की मलाई में नमक कूड़ गए…पूरी रामायण कागजों पर लिखकर महाभारत की रचना कर दी…अब मोदी सरकार राम बनकर दामादजी के 10 चेहरे वाले रावण रूप की नाभि में ईडी का बाण घुसाने की तैयारी में है… दामादजी राग अलाप रहे हैं हम तो शरीफ हैं… वक्त सच्चाई बताएगा… मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है… मैं राहुल गांधी परिवार से हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है… दामादजी की तीन बातें तो बकवास हैं, लेकिन चौथी बात बिलकुल सही है कि वो राहुल-सोनिया गांधी परिवार का होने के कारण फंसे हैं… क्योंकि वो यदि इस परिवार से न होते तो न हुड्डा सरकार मेहरबान होती न बिना पैसे के जमीन की रजिस्ट्री कोई करता और न ही मुनाफे की मलाई मिलती… और यह सब नहीं होता तो ईडी भी दामादजी से रिश्ते की कमाई नहीं पूछती…वैसे भी जो लोग दामादजी को नहीं जानते उनके लिए एक और खबर चौंकाने वाली हो सकती है कि दामादजी ही नहीं, बल्कि उनका परिवार भी सत्ता को नोंचने-खसोटने में लगा था…जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी वहां दामादजी के पिताजी, यानी सोनियाजी के समधी जाते थे… मंत्री-मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों को धमकाते थे और अपने काले-धोले काम करवाते थे… यह खबर जब समधन सोनिया को लगी तो सारे नेताओं को खबर भिजवाई और समधी की दुकान बंद कराई…दामाद को घर से अलग कराया और बेटी को भला-बुरा समझाया… यानी लालच की गटर तब से ही गंगा को मैली कर रही थी… हालांकि यह भी सही है कि कानूनन दामादजी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा…कोई भी उधारी में जमीन बेच सकता है….स्टाम्प ड्यूटी भी चुका सकता है और जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन होने पर उसे ऊंचे दाम पर ठिकाने लगा सकता है…लेकिन जब सरकार का दामाद यह समझदारी दिखाए तो जनता को भी समझने में देर नहीं लग पाए… उजड़े राबर्ट वाड्रा का तो कुछ नहीं जाएगा, राहुल-सोनिया की फसल में जरूर दीमक लग जाएगी…

    Share:

    DC vs RR: संदीप शर्मा इस अनचाही सूची में हुए शामिल, एक ओवर में फेंकी इतनी गेंदें; ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान एक अनचाही सूची में शामिल हो गए। संदीप दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर डालने आए, लेकिन उन्होंने 11 गेंदें फेंकी। दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की शानदार साझेदारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved