• img-fluid

    राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह जैसे वीरों के बलिदान से ही हम आजाद हैंः विष्णुदत्त शर्मा

  • September 16, 2021

    जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) और मप्र ही नही पूरे देश का गौरव रहे आदिवासी जननायक राजा शंकरशाह (Adivasi Jannayak Raja Shankarshah) एवं कुंवर रघुनाथ शाह (Kunwar Raghunath Shah) ने जिस तरह से अंग्रेजी हुकूमत के सामने वीरता की मिसाल देते हुए,  अपने स्वाभिमान से समझौता न करते हुए अपना बलिदान दिया, वह अनुकरणीय है। ऐसे वीरों के त्याग और बलिदान की वजह से ही हम आज स्वतंत्रत देश में रह रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के पूर्व गुरुवार को आयोजित बलिदान गाथा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेशसिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारत लोकनाट्य संस्था एवं गोंडी संस्था के कलाकारों ने लोकगीतों एवँ भजनों की प्रस्तुति दी।

    प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राजा शंकरशाह,  रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस हम 18 सितम्बर को मनायेंगे।  आगामी 15  नबंवर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को हम गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे। इसके लिए हमारी प्रदेश सरकार भी बलिदान दिवस से गौरव दिवस तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर लगातार पांच दिवसीय आयोजन करने के लिए सांसद श्री राकेश सिंह और जबलपुर की टीम को बधाई देता हूँ जिन्होंने हमारे वीर बलिदानियों की गाथा को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया है।

    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राजा शंकरशाह,  रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के पूर्व हमने तय किया था कि लगातार पांच दिनों तक बलिदान गाथा को अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुचाएंगे। इसी क्रम में पहले दिन बलिदान स्मृति यात्रा, दूसरे दिन चित्रकला एवँ छाया चित्र प्रदर्शनी तथा आज तीसरे दिन पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से गोंड़कालीन संस्कृति और बलिदानियों की वीर गाथा को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर को  बलिदान दिवस के अवसर पर देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आगमन होगा जो उनकी प्रतिमा पर नमन करेंगे साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, डॉ जितेंद्र जामदार, अभिलाष पांडे, अश्वनी परांजपे, महामंत्री रत्नेश सोनकर, पंकज दुबे, राजेश दाहिया,  राजकुमार पटेल, प्रशांत तिवारी, विनय असाठी, रिंकू बिज, कैलाश साहू, अंजू भार्गव, रंजीत पटेल, लालू यादव, संतोषी ठाकुर, डिम्पी विश्वकर्मा, रविन्द्र पचौरी, संतोष झारिया चित्रकान्त शर्मा उपस्थित थे।

    Share:

    नितिन गडकरी ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान में 9,577 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

    Thu Sep 16 , 2021
    इंदौर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में आयोजित कार्यक्रम में कुल 9,577 करोड़ रुपये की लागत वाली 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं राज्य भर में 1,356 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved