नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में जीत पर रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Republican leader Donald Trump) को बुधवार को बधाई दी। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि वह वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। खरगे ने एक्स पर कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘भारत और अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से चले आ रहे लोकतांत्रिक मूल्यों, समान हितों और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित हैं।’ खरगे ने कहा, ‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत पर ट्रंप को बधाई दी। मोदी ने एक्स पर कहा, “मैं अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देता हूं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved