• img-fluid

    हम सभी का एक ही लक्ष्य, दतिया का हो चहुँमुखी विकास : मंत्री डॉ. मिश्रा

  • July 18, 2021
    भोपाल ! दतिया जिले का चहुँमुखी विकास (All-round development of Datia district) हो, हर हाथ के पास काम हो, जिले का व्यापारी, किसान और हर नागरिक खुशहाल हो, हम सभी का यही प्रयास है। प्रत्येक नागरिक के सर्वांगीण विकास के लिए सतत् आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित अपने निवास पर व्यापारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।  दतिया के व्यापारियों ने डॉ. मिश्रा को साफा बांधकर सम्मानित किया। डॉ. मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दतिया के प्रत्येक व्यापारी का सम्मान है। 

    गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलजुल कर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीतांबरा माई की कृपा है कि दतिया वासियों के स्नेह  एवं आर्शीवाद से वे गृह मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि दतिया के हित एवं विकास के लिए हवाई पट्टी का लाना, मेडिकल कॉलेज शुरू होना,  नौनेर में वेटरनरी एवं फिशरीज कॉलेज शुरू करने के पीछे एक ही इच्छा रही है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए आवश्यक संसाधन सृजित हो। निश्चित ही इससे जिले की इकोनामी में वृद्धि होगी, जिससे दतिया जिला आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।

    डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना के संकट की घड़ी में पहली और दूसरी लहर के बीच व्यापारियों, समाज-सेवियों और अन्य लोगों ने आवश्यकतानुसार सभी की मदद कर मिसाल पेश की है।

    व्यापारियों ने दतिया के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये अपने-अपने सुझाव रखे और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जन-प्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।

    Share:

    जमीन जोतने पर विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

    Sun Jul 18 , 2021
    मुरैना। चिन्नौनी थाना (Chinnauni Police Station) क्षेत्र स्थित भर्रा ग्राम पंचायत के हीरा सिंह (Hira Singh) का पुरा गांव में रविवार सुबह जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के चलते एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर दूसरे पक्ष का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved