• img-fluid

    WCL: रॉबिन उथप्पा ने जीता सबका दिल, दर्द से तड़प रहे दुश्मन देश के खिलाड़ी को दिया कंधे का सहारा

  • July 14, 2024

    बर्मिंघम (Birmingham)। भारत और पाकिस्तान की टीमें (India and Pakistan teams) जब मैदान पर आमने सामने होती हैं, तब रोमांच अपने चरम पर होता है. बर्मिंघम (Birmingham) में खेले गए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग फाइनल (World Champions of Legends League Finals) में भी नजारा कुछ उसी तरह का था. दोनों टीमें हार मानने को तैयार नहीं थीं. लेकिन जीत इंडिया चैंपियंस (India champions win) की हुई. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब पाकिस्तानी बल्लेबाज रन गति को तेज करने की कोशिश में चोटिल हो गया. मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी जांघ में खिंचाव आ गया. वह दर्द से कराहने लगे. ऐसे में भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा (Indian opener Robin Uthappa) ने उनकी मदद की. उथप्पा का ये वीडियो देखकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे।


    पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) के कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने इंडिया चैंपियंस (India Champions) के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में मिस्बाह उल हक (Misbah ul haq) रन भागने की कोशिश में चोटिल हो गए. उनकी जांघ में खिंचाव आ गया. वह दर्द से तड़पने लगे. इसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मिस्बाह को तड़पता देखकर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उनके पास गए और उनका हाल जानना चाहा. उथप्पा ने पहले कंधा देकर उन्हें खड़े होने में मदद की. उसके बाद वह मिस्बाह को अपने कंधे के सहारे कुछ दूर तक ले गए. उथप्पा के इस खेल भावना को देखकर लोग काफी खुश हैं।

    भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
    भारत ने फाइनल मैच 5 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पाकिस्तान की ओर से रखे गए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 गेंद बाकी रहते 159 रन बनाकर फाइनल जीत ली. इंडिया चैंपियंस की ओर से अंबाती रायुडू ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि यूसुफ पठान ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. गुरकीरत सिंह मान 34 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान युवराज सिंह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    ये स्टार खिलाड़ी थे शामिल
    इस लीग में रिटायर्ड क्रिकेटर्स खेल रहे थे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, उथप्पा, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद थे वहीं पाकिस्तान टीम में यूनिस खान, मिस्बाह, शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे धुरंधर शामिल थे. लीग में छह टीमों ने शिरकत की।

    Share:

    शादी से पहले ही धोखा, बारात संग दुल्‍हन और ससुराल गायब; एक दिन पहले हुई फोन पर बात

    Sun Jul 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। यूपी के उन्नाव(Unnao in UP) के औरास से गुरुवार को धूमधाम से बारात(wedding procession with pomp) निकली। बैंड बाजे की धुन (the tune of the band)पर नाचते- गाते बाराती लखनऊ(Barati Lucknow) के रहीमाबाद के हासिमपुर गांव (Hasimpur Village)पहुंचे। रात भर दूल्हा बारातियों के साथ सुसराल खोजता रहा। बारातियों को यहां न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved