मेलबर्न। मेलबर्न रेनेगेड्स ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि जेस डफिन जून में अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी। डफिन ने 21 जून को एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने जॉर्जी रखा है।
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डफिन ने डब्ल्यूबीबीएल 5 में 544 रन बनाए हैं,जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। डब्ल्यूबीबीएल 5 में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीजन चुना गया था। डफिन ने कहा कि उनके लिए यह एक कठिन निर्णय था,लेकिन यह टीम के सर्वोत्तम हित में लिया गया फैसला था।
उन्होंने कहा,”मैंने हमेशा अपनी तैयारी पर गर्व किया है और इस साल बस यह अवसर नहीं आया है। डब्ल्यूबीबीएल एक उच्च-गुणवत्ता वाली प्रतियोगिता है जिसमें बहुत सारे मैच जल्दी-जल्दी में होते हैं और दुर्भाग्य से, मेरा शरीर अभी इसके लिए तैयार नहीं है।”
उन्होंने कहा,”घर पर बैठकर टीम को देखना कठिन होगा, मैं स्पष्ट रूप से टीम के संपर्क में रहूंगी और सीजन के दौरान जो भी सहायता और मदद कर सकती हूं, उसे दूरस्थ रूप से करूंगी। मैं अपने रिटर्निंग कैप्टन एमी सैटरथवेट और टीम को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
रेनेगेड्स आने वाले हफ्तों में डफिन के प्रतिस्थापन खिलाड़ी की घोषणा करेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved