सिडनी। सिडनी थंडर ने गुरुवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी संस्करण से पहले दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के साथ करार किया है। यह दूसरी बार है जब थंडर ने इस्माइल के साथ करार किया है। इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल के पांचवें संस्करण में इस्माइल थंडर के लिए खेल चुकी हैं।
डब्ल्यूबीबीएल सीजन पांच में 5.88 की इकॉनमी से 10 विकेट लेने वाली शबनीम क्लब में अपने दूसरे सीजन के लिए वापसी करेंगी। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया था। इस्माइल ने कहा कि प्रतियोगिता में अपने अनुभव और ज्ञान से युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हैं।
सिडनी थंडर की आधिकारिक वेबसाइट ने इस्माइल के हवाले से कहा, “डब्ल्यूबीबीएल में, आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ और कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही हैं।”
उन्होंने कहा,”मैं अपने देश और थंडर टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं उदाहरण के साथ नेतृत्व करने की कोशिश करती हूं। 12 साल तक अपने देश के लिए खेलने के बाद, मुझे अपने कुछ अनुभव को युवाओं के साथ साझा करना चाहती हूं।”
सिडनी थंडर के मुख्य कोच ट्रेवर ग्रिफिन ने इस्माइल की प्रशंसा करते हुए कहा,”शबनीम ने हमारे लिए पिछले संस्करण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वह हमारी सबसे किफायती गेंदबाज थीं और उनकी गति विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी। वह मैदान में एक वास्तविक प्रतियोगी भी थीं। उनका क्षेत्ररक्षण भी एक अलग स्तर का था।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved