सिडनी। सिडनी सिक्सर्स ने आगामी महिला बिग बैश लीग(डब्ल्यूबीबीएल) से पहले हरफनमौला खिलाड़ी लिसा ग्रिफिथ और स्विंग गेंदबाज सारा एले के साथ करार की घोषणा की है।
ग्रिफिथ सिडनी थंडर के साथ तीन सीजन बिताने के बाद सिक्सर्स में शामिल हुई हैं, जबकि डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली एले, सिक्सर्स के लिए डब्ल्यूबीबीएल का अपना छठे सीजन खेलेंगी।
एले को एक खिलाड़ी और एक सहायक कोच के रूप में सिक्सर्स में योगदान करने की उम्मीद है। ग्रिफिथ ने थंडर के लिए 29 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। 28 वर्षीय,ग्रिफिथ ने महिला नेशनल क्रिकेट लीग के पांच मैचों में न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी भी की है।
ग्रिफिथ ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा,”मैं वास्तव में बेनी सॉयर के साथ काम करने का मौका पाने के लिए उत्साहित हूं। वह एक शानदार गेंदबाजी कोच हैं। इसके अलावा, एलीस पेरी और एलिसा हीली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे पता है कि मैं वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीख सकती हूं।”
डब्ल्यूबीबीएल के लिए सिक्सर्स की टीम इस प्रकार है:- सारा एले, एरिन बर्न्स, स्टेला कैंपबेल, लॉरेन चीटल, मैडी डार्के, ऐश गार्डनर, लिसा ग्रिफिथ, एलिसा हीली, जोडी हिक्स, एम्मा ह्यूजेस, मैरिजैन कप, एलिस पेरी, एंजी रेक,सिल्वर-होम्स और डेन वैन नीकेरक।
डब्ल्यूबीबीएल की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है। टूर्नामेंट का पहला मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स की टीम उसी दिन अपने पहले मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved