img-fluid

डब्ल्यूबीबीएल में 100 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सोफी डिवाइन

November 14, 2020

सिडनी। न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में 100 छक्कों का आंकड़ा पार करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। डिवाइन ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ स्पॉटलेस स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की।

डिवाइन के 77 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 31 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। अपनी नाबाद पारी के दौरान, डिवाइन ने तीन छक्के मारे, जिसकी बदौलत उन्होंने डब्ल्यूबीबीएल में 100 छक्कों का आंकड़ा पार किया।

दाएं हाथ की बल्लेबाज डिवाइन ने डब्ल्यूबीबीएल में 74 मैच खेले हैं और अब उनके नाम कुल 101 छक्के हैं। उन्होंने डब्ल्यूबीबीएल में 39.88 की औसत से 2,433 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन है। डब्ल्यूबीबीएल में, डिवाइन ने 15 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं।

डब्ल्यूबीबीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नम्बर पर सिडनी सिक्सर्स की एशलेग गार्डनर हैं,जिन्होंने इस लीग में 63 छक्के लगाए हैं। सिडनी सिक्सर्स की ही एलिसा हीली 48 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे नम्बर पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ह्यूंग-मिन सोन को चुना गया प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ

Sat Nov 14 , 2020
28 वर्षीय सोन इस समय 2020/21 प्रीमियर लीग के संयुक्त शीर्ष स्कोरर हैं, जिनके नाम आठ गोल हैं। सोन ने यह पुरस्कार साउथेम्प्टन के चे एडम्स, वोल्व्स के कोनोर कॉडी,वेस्ट हैम के पाब्लो फोर्नल्स, एस्टन विला के जैक ग्रीलिश, चेल्सी के थियागो सिल्वा और मैनचेस्टर सिटी के काइल वॉकर को पछाड़कर जीता। हमेशा की तरह, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved