img-fluid

वायनाड उपचुनावः मतगणना शुरू, राजनीति में पदार्पण कर रहीं प्रियंका गांधी पर सभी की नजरें

November 23, 2024

वायनाड। वायनाड लोकसभा उपचुनाव 2024 (Wayanad Lok Sabha by-election 2024) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। यहां 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सभी की निगाहें चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पर होंगी। वाड्रा का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) (Communist Party of India (CPI) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी (Satyan Mokeri) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास (New Haridas) से है। अधिकारियों के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। वाड्रा के भाई राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी। राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी।


वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। अब से कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में दर्ज मतदान से कम है। लोकसभा चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी ने वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।

 

Share:

मतगणना शुरू... महाराष्ट्र में सरकार बनाने के साथ असली-नकली पार्टी का भी फैसला करेंगे आज के नतीजे

Sat Nov 23 , 2024
मुम्बई। क्या सिर्फ नाम और चुनाव चिह्न (Name and election symbol) से ही तय होता है कि असली पार्टी (Real party) कौनसी है या फिर ब्रांड नेम भी मायने रखता है? ये बात इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के नतीजे आज आने हैं. ये नतीजे सिर्फ यही तय नहीं करेंगे कि सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved