नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में शनिवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन (Protests) शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने अब ढाका (Dhaka) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को घेर लिया है और चीफ जस्टिस (Chief Justice) सहित सभी जजों (Judges) को एक घंटे के भीतर इस्तीफा देने को कहा है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जज और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन (Obaidul Hasan) इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों पर धावा बोल देंगे.
जब यह खबर आई कि चीफ जस्टिस ने फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई है, तो छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट की ओर बढ़ने लगे. अब्दुल मुकद्दिम नामक एक प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि मुख्य न्यायाधीश अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने की साजिश रच रहे हैं.
मुकद्दिम ने डेली स्टार से कहा, “फासीवादी अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हम चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में आए हैं.” अंतरिम सरकार के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ महमूद ने भी “मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के बिना शर्त इस्तीफे” और फुल कोर्ट मीटिंग को रद्द करने की मांग की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तनाव के बीच चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक स्थगित कर दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved