• img-fluid

    खातीपुरा में जलजमाव करने वाली रपट को तोड़ा

  • November 17, 2021

    अब नया पुल बनाएंगे, सफाई अभियान भी शुरू
    इंदौर।   खातीपुरा पुलिस चौकी (Khatipura Police Outpost) के पास से नार्थतोड़ा (Norththoda) को जोडऩे वाली वर्षों पुरानी रपट को कल निगम टीम ने तोड़ दिया। अब वहां नए पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस रपट के कारण न केवल जलजमाव (Waterlogging) होता था, बल्कि आसपास की बस्तियों में भी पानी भरता था।


    बारिश (Rain) के दौरान निगम ने जलजमाव (Waterlogging)  वाले कई क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां काम शुरू कराए थे, ताकि हर बार बस्तियों में पानी न भरे। कई स्थानों पर नई लाइनें भी बिछाई गईं और कई जगह यह कार्य होना बाकी है। अब ऐसे ही इन बस्तियों के आसपास बने छोटे जर्जर पुलों को ढहाकर नए पुल बनाए जा रहे हैं। कल खातीपुरा पुलिस चौकी (Khatipura Police Outpost) के पास से नार्थतोड़ा (Norththoda)  बस्ती को जाने वाली वर्षों पुरानी रपट निगम (Corporation) की पोकलेन के माध्यम से ढहा दी गई। इस रपट के कारण वहां जलजमाव (Waterlogging)  की स्थिति बनती थी और कई बार काफी मात्रा में कचरा फंसने के कारण पानी आसपास के क्षेत्रों में पहुंच जाता था। निगम अधिकारी अनूप गोयल (Anoop Goyal) के मुताबिक अब वहां नया पुल बनाया जाएगा, जिसका काम जल्द शुरू होगा। फिलहाल वहां आसपास के हिस्सों में गदंगी और कचरा होने के चलते पहले सफाई अभियान शुरू कराया गया है। दो से चार दिनों तक सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलेगा और उसके बाद फिर पुल के लिए पिलर और अन्य कार्य शुरू होंगे।

    Share:

    कोरोना कहर खत्म, अब कॉलेजों में होगी परीक्षा

    Wed Nov 17 , 2021
     अब कॉलेजों में होगी परीक्षासमंजस खत्म, अब नहीं होगी घर बैठे परीक्षा इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। कोरोना काल (corona period) में संक्रमण से बचने के लिए कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे ली जा रही थीं। अब शिक्षा विभाग(education department) ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved