• img-fluid

    मानसून की पहली बारिश में दर्जन से अधिक बस्तियों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

  • June 26, 2023

    • पिछले एक महीने से नगर निगम के चल रहे नाला सफाई अभियान की पोल खुली खोल

    भोपाल। राजधानी में मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी है। रविवार को हुई बारिश के कारण बैरागढ़, बाबा नगर, अरेरा कालोनी, पिपलानी, पंचशील नगर और बागसेवनिया समेत अन्य स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से वर्षा का पानी सीधे लोगों के घरों में भर गया। इधर बागमुगालिया में श्मसान घाट के पास झुग्गी बस्ती में नहर का पानी घुसने से एक दर्जन से अधिक घरों में ग्रहस्थी का सामान पानी में तैरने लगा। बागमुगालिया एक्सेंशन निवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कलियासोत से बर्रई गांव को जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी नहर में पालीथिन व कचरा भरा है। इसके लिए पूर्व में जल संसाधन के अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी। लेकिन उन्होंने बजट नहीं होने का हवाला देते हुए वर्षा बाद नहर की सफाई कराने का अश्वाशन दिया। अब इस नहर में जलबहाव रुकने से एक दर्जन घरों में पानी भर गया। अचानक घुसे इस पानी से लोगों के किचन में रखे बर्तन व अन्य ग्रहस्थी के सामान बहने लगे। बता दें कि बता दें कि भोपाल में 789 छोटे-बड़े नाले हैं, जो हर वर्ष वर्षा के दौरान निचली बस्तियों में कहर बरपाते हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार भी पिछले एक महीने से नाला सफाई अभियान चला रहा है। 21 जोनों में 80 फीसदी नालों की सफाई का दावा कर रहे हैं। लेकिन रविवार को हुई वर्षा में इस दावे की हवा निकल गई।



    नालों में कचरा भरा होने से थोडत्री वर्षा में ही ये उफान पर आ गए। नालियों का कीचड़ सड़क पर पहुंच गया। जिससे सड़कें कीचड़ से सन गईं। भोपाल टाकीज से लक्ष्मी टाकीज जाने वाली सड़क भी एक से डेढ़ फीट पानी भरने से बंद हो गई। यही हाल सिंधी कालोनी चौराहे का रहा। यहां करीब दो फीट पानी भरा हुआ था, जिससे बैरसिया रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। करोंद में पीपल चौराहे के पास नाला चोक होने से यहां आधा दर्जन दुकानों में वर्षा का पानी भर गया। जिससे इन दुकानों में फर्श पर रखा सारा सामान गीला हो गया। सबसे अधिक नुकसान यहां एक टेलर की दुकान में हुआ, जहां ग्राहकों के रखे सारे कपड़े गीले हो गए।

    यहां भी ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से सड़कों में भरा पानी
    अरेरा कालोनी, चूनाभट्टी चौराहा, अल्पना तिराहा, इसरानी मार्केट तिराहा, रायसेन रोड पर भेल कारखाने के सामने, ज्योति टाकीज चौराहा, प्रशासन अकादमी के सामने, हमीदिया समानांतरण रोड, जहांगीराबाद वार्ड कार्यालय के सामने, शिवाजी नगर, डीआईजी बंगला सहित हबीबगंज, छोला, निशातपुरा, रचना नगर और सुभाष नगर अंडरब्रिज समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं। करोंद की एक दर्जन कालोनियों में तेज वर्षा के दौरान वोल्टेज कम ज्यादा होता रहा। वहीं विश्वकर्मा नगर और हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित आसपास के क्षेत्र में आधे घंटे के लिए बिजली आपूर्ति को बंद रही। छोला, काजीकैंप, टीला जमालपुरा, रामनगर, ईदगाह हिल्स में भी कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई। चौक बाजार, जुमेराती, बाग फरहत अफ्जा, बाग उमराव दूल्हा, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, एमपी नगर, न्यू मार्केट, जवाहर चौक, गोविंद गार्डन, इंद्रपुरी, आनंद नगर, बागसेवनिया पुरानी बस्ती, नई बस्ती, बागमुगालिया एक्सटेंशन सहित कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। कोलार में वर्षा शुरू होने से पहले बिजली चली गई और करीब एक घंटे तक आपूर्ति बंद रही। इस दौरान ललिता नगर, राजहर्ष, बंजारी, सर्वधर्म सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रही।

    Share:

    हमसे सौतेलापन क्यों? सरकार हमें भी करे नियमित

    Mon Jun 26 , 2023
    संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधायक को सौंपा ज्ञापन सीहोर। प्रांतीय आव्हान पर मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश वाहन चालक संघ (संयुक्त मोर्चा) द्वारा अपनी प्रांत व्यापी मांगों के समर्थन में स्थानीय विधायक सुदेश राय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved