img-fluid

तेज बारिश में राजधानी के कई इलाकों में हो रहा जलभराव

June 25, 2021

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम (Sewerage And Drainage System) पर पिछले 5 साल में 420 करोड़ रुपए तक खर्च हो चुके हैं। वहीं हर साल बारिश से पहले निगम के 500 से अधिक कर्मचारी पोकलेन-जेसीबी (Poklen-JCB) जैसी मशीनों की मदद से नालों की सफाई भी करते हैं। इतना सब होने के बावजूद बारिश के दिनों में शहर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। इस बार भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं। तेज बारिश होते ही अवधपुरी (Awadhpuri), कोलार (Kolar), नारियलखेड़ा (Nariyalkheda) आदि इलाकों में सड़क से लेकर घर-दुकानों तक में पानी भर रहा है।
दूसरी ओर निगम अधिकारियों का दावा है कि जलभराव न हो, इसलिए दो महीने के भीतर 500 से अधिक नालों की सफाई करवा चुके हैं, लेकिन बुधवार को फिर हुई तेज बारिश ने हकीकत सामने ला दी। ऐसे ही हालात आगे भी बनेंगे और लोगों के सामने परेशानी खड़ी होगी।

जलभराव की वजह
राजधानी में जलभराव की वजह है अधिकांश नालों पर अतिक्रमण है। इन्हें निगम हटा नहीं पाया है। वहीं कई कॉलोनियों में सीवेज सिस्टम खस्ताहाल है। इस कारण गंदा पानी घरों में घुस जाता है। निगम ने बड़े नालों की सफाई तो कर दी, पर नए-पुराने शहर के छोटे नाले-नालियों की बेहतर ढंग से सफाई नहीं की।

नालों की सफाई कराई
निगमायुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि शहर में 500 से अधिक नाले हैं। जिनकी बारिश पूर्व सफाई कराकर अतिक्रमण हटाया गया। ताकि जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। फिलहाल जलभराव की गंभीर स्थिति की जानकारी नहीं मिली है।

Share:

Olympics में देखने को मिलेगा Sania Mirza का नया रिकॉर्ड

Fri Jun 25 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza ) आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम करेगी। सानिया चौथी बार ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएगी। सानिया ने कहा कि मेरा अब तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है। यह बस अपने आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved