img-fluid

नहाते समय पहले सिर पर पानी डालना हो सकता घातक, जानिये

October 14, 2020

ठंडी का समय आ रहा है जिसमें हमारा नहाने का मन नही करता है लेकिन स्‍वस्‍थ्‍य शरीर के लिए प्रतिदिन नहाना आवश्‍यक है । और खासकर वर्तमान स्थिति में कोरोना काल भी चल रहा है जिसके चलते सभी को कम से कम दो बार नहाना चाहिए । क्‍या आज जानते है कि नहाने का सही तरीका कोन सा है हम आज आपके लिए लेकर आएं है नहाने किी सही टिप्‍स कैसे नहाना चाहिए ।

दोस्तों नहाने की एक प्रक्रिया होती है। अगर आप नहाते समय सबसे पहले सिर पर पाने डालते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही घातक हो सकता है। कई वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि नहाते समय सिर पर पहले पानी डालने से बहुत सी बीमारियों हो सकतीं हैं।
क्या है सही नहाने की विधि -दोस्तों किसी भी व्यक्ति को नहाते समय सबसे पहले अपने पैरों पर पानी डालना चाहिए और धीरे -धीरे पानी डालते हुए ऊपर की तरफ बढ़ें और जब आप का पूरा शरीर भीग जाये उसके बाद सिर पर पानी डालें और फिर चाहे जिस तरह से स्नान करें।
क्या हो सकते हैं नुकसान -सबसे पहले नहाते समय सिर पर पानी डालने से सिर की नशे सिकुड़ने लगतीं हैं और जैसे -जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती हैं ,ये नशे खून का बहाब सिर में कम कर देती हैं और इससे ब्रेन हैमरेज जैसी खतरनाक बीमारियाँ जन्म ले लेतीं है और कभी -कभी ये अवसाद का कारण भी बन जातीं हैं। उदाहरण के तौर पर ये समस्याएं पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कम होतीं हैं क्योंकि पुरुष रोज सिर धुलता है और महिलायें सप्ताह में एक से दो बार ही सिर धुलातीं हैं।

Share:

इंदौर-जयपुर ट्रेन को भी हरी झंडी

Wed Oct 14 , 2020
सप्ताह में दो दिन 20 अक्टूबर से चल सकती है ट्रेन इन्दौर। इन्दौर से अब इन्दौर-जयपुर एक्सप्रेस भी चलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन से अब इन्दौर का जयपुर से संपर्क जुड़ जाएगा। अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved