वाल्व की गड़बड़ी के कारण नहीं सुलझा मामला
इन्दौर। पिछले 15 दिनों से सुदामा नगर (Sudama Nagar) के कई क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं। कल इस मामले को लेकर खासा हंगामा हुआ तो अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। वॉल्व को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण राम मंदिर, डी-सेक्टर सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिल रहा है। आज वहां अफसर पड़ताल करेंगे कि पानी (water) क्यों नहीं आ रहा है और उसके बाद संभव हुआ तो कुछ जगह खुदाई के कार्य शुरू कराए जाएंगे।
गर्मी (heat) के दौरान नगर निगम ( Municipal Corporation) द्वारा शहर में पर्याप्त जलप्रदाय किए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। हवा बंगला झोन (Hawa Bengal Jhon) से लेकर हरसिद्धि, किला मैदान, नगर निगम, संगम नगर, विजय नगर झोनल कार्यालय के अंतर्गत पानी (water) नहीं मिलने की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हंै। इसी प्रकार सुदामा नगर के डी सेक्टर और राम मंदिर क्षेत्र में पानी नहीं मिलने से 15 दिनों से लोग परेशान हैं। कल लोगों ने झोनल अधिकारियों से लेकर निगम के आला अधिकारियों को फोन लगाकर शिकायत की तो उसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन यह पता नहीं लग सका कि पानी क्यों नहीं आ रहा है। बिजलपुर कंट्रोल रूम से भी वॉल्व के मामले को लेकर पड़ताल की गई। आज फिर अधिकारियों की टीम क्षेत्र में जाकर स्थिति देखेगी। शहर के कई अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी (heat) के दौरान पानी (water) नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved