• img-fluid

    सुदामा नगर के कई क्षेत्रों में 15 दिनों से जलसंकट, लोग पानी के लिए तरसे

  • April 13, 2021

    वाल्व की गड़बड़ी के कारण नहीं सुलझा मामला
    इन्दौर।  पिछले 15 दिनों से सुदामा नगर (Sudama Nagar) के कई क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं। कल इस मामले को लेकर खासा हंगामा हुआ तो अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। वॉल्व को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण राम मंदिर, डी-सेक्टर सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिल रहा है। आज वहां अफसर पड़ताल करेंगे कि पानी (water) क्यों नहीं आ रहा है और उसके बाद संभव हुआ तो कुछ जगह खुदाई के कार्य शुरू कराए जाएंगे।


    गर्मी (heat) के दौरान नगर निगम ( Municipal Corporation) द्वारा शहर में पर्याप्त जलप्रदाय किए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में पानी (water) नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। हवा बंगला झोन (Hawa Bengal Jhon) से लेकर हरसिद्धि, किला मैदान, नगर निगम, संगम नगर, विजय नगर झोनल कार्यालय के अंतर्गत पानी (water)  नहीं मिलने की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हंै। इसी प्रकार सुदामा नगर के डी सेक्टर और राम मंदिर क्षेत्र में पानी नहीं मिलने से 15 दिनों से लोग परेशान हैं। कल लोगों ने झोनल अधिकारियों से लेकर निगम के आला अधिकारियों को फोन लगाकर शिकायत की तो उसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन यह पता नहीं लग सका कि पानी क्यों नहीं आ रहा है। बिजलपुर कंट्रोल रूम से भी वॉल्व के मामले को लेकर पड़ताल की गई। आज फिर अधिकारियों की टीम क्षेत्र में जाकर स्थिति देखेगी। शहर के कई अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी (heat) के दौरान पानी (water)  नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं।

    Share:

    नवरात्रि आज से शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की ऐसे करें पूजा, आएगी सुख-समृद्धि

    Tue Apr 13 , 2021
    आज यानि 13 अप्रैल से  चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) प्रारंभ हो चुकी है और नवरात्रि का पहला दिन (Navratri First Day भक्त मां नव दुर्गा (Maa Nav Durga) के प्रथम स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जातनी है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय और मैना देवी की पुत्री हैं।मां शैलपुत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved