आष्टा। आष्टा क्षेत्र सहित चारों ओर 24 घंटे से बारिश हो रही है बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है सबसे ज्यादा किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अब उनकी फसल खराब होने का अंदेशा है खेतों में पानी भरा हुआ है। इधर बीते 24 घंटे में आष्टा क्षेत्र में 4 इंच से अधिक बारिश हुई है अभी तक आष्टा क्षेत्र में कुल 41 इंच बारिश हो चुकी है। बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते आष्टा क्षेत्र के सभी तालाब लबालब फुल भरा गये है। यानी कि इस वर्ष तालाबों का कोटा पूरा हो गया है आष्टा क्षेत्र का सबसे बड़ा रामपुरा तालाब डैम भी बीती रात्रि हुई तेज बारिश के कारण फुल भरा गया है यह रामपुरा डैम की छमता 18 फीट है डैम 18 फीट भर आने के बाद बीती रात्रि से ओवरफ्लो शुरू हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved