इंदौर (Indore)। सिंगापुर टाउनशिप और उसके आसपास की कालोनियों के लोगों की सुबह आज मुश्किलभरी हुई। अलसुबह से शुरू हुई बारिश के चलते यहां का रेलवे अंडरपास पूरा पानी से भरा गया और रास्ता बंद हो गया। कम पानी होने के कारण कुछ लोगों ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन गाडिय़ां फंस गईं। लोगों का कहना था कि सैटेलाइट जंक्शन कालोनी की ओर से भी पानी का फ्लो इधर कर दिया गया है, जिससे यहां और परेशानी आ रही है।
सुबह तक किसी को खबर नहीं थी कि भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, इसलिए सिंगापुर और अन्य कालोनियों के लोग भी बच्चों को छोडऩे पहुंचे। यहां बारिश से अंडरपास में पानी भरा जाने के कारण रास्ता बंद हो जाता है तो लोग एक ओर गाडिय़ां खड़ी कर दूसरी ओर पटरी पार कर बच्चों को स्कूल बस तक छोडऩे जाते हैं, लेकिन आज उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी बढ़ जाने के कारण पानी सडक़ तक का आ गया और लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे पार कर बच्चों को स्कूल पहुंचाया।
अलसुबह से हो रही बारिश के कारण आसपास की कालोनियों का पानी भी सिंगापुर टाउनशिप के नीचे की ओर होने पर आ गया और यहां जलस्तर बढ़ गया। कई गाडिय़ां पानी में फंसती रहीं, लेकिन जवाबदार समय पर नहीं पहुंचे। इससे भी लोगों में आक्रोष दिखाई दिया। हालांकि यहां ओवरब्रिज प्रस्तावित है, लेकिन अभी तय नहीं है कि वह कहां से निकलेगा। पहले भी यहां अंडरपास बंद करने और उसे बड़ा करने को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन भी कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved