• img-fluid

    पानी चोरी… साढ़े 4 माह में 20 मोटर पंप ही जब्त कर पाया सर्चिंग दल

  • February 21, 2022

    • गंभीर डेम से प्रतिबंध के बावजूद नहीं रूक रही पानी की चोरी-शिप्रा से भी अवैध रूप से पानी लिया जा रहा

    उज्जैन। जिला प्रशासन ने आज से लगभग साढ़े 4 माह पूर्व गंभीर डेम तथा केचमेंट ऐरिया में जमा हुए बारिश के पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया था। इसके साथ ही पीएचई और अन्य विभागों को पानी चोरी रोकने की जवाबदारी तय कर दी थी। इतने समय में गश्ती दल केचमेंट ऐरिया से सिर्फ 20 मोटर पंप ही जब्त कर पाया है। गंभीर डेम में हर साल गर्मी शुरु होने से पहले ही जलस्तर घट जाता है। अप्रैल से लेकर जुलाई महीने तक जलप्रदाय करने के लिए पीएचई को भी गंभीर डेम में चैनल कटिंग का सहारा लेना पड़ता है। इस बार इंदौर में हुई अच्छी बारिश के कारण गंभीर डेम पूरा भर गया था।


    इसके बाद 15 अक्टूबर से कलेक्टर ने गंभीर डेम के पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के आदेश जारी कर दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर पीएचई तथा विद्युत मंडल व अन्य विभागों की मदद से गश्ती दल तैयार किए गए थे। पीएचई से मिली जानकारी के मुताबिक कल गश्ती दल ने गंभीर डेम के असलाना और नलवा केचमेंट ऐरिया क्षेत्र से एक-एक मोटर पंप जब्त किया। इसके जरिये कुछ लोग डेम का पानी सिंचाई के लिए उपयोग चोरी से कर रहे थे। इसके पहले भी पीएचई का गश्ती दल 18 पंप जब्त कर चुका है। लगातार सर्चिंग के बावजूद गंभीर डेम से रोज दो एमसीएफटी पानी चोरी हो रहा है। शिप्रा के घाटों पर भी सैकड़ों अवैध मोटर पंप लगे हुए हैं लेकिन यहाँ कार्रवाई नहीं की जा रही।

    Share:

    शिव नवरात्रि शुरु..1 मार्च को होगा समापन

    Mon Feb 21 , 2022
    9 दिन तक चलेगा-पहले दिन चंदन से हुआ श्रृंगार-मुकुट और आभूषण धारण किए भगवान ने उज्जैन। महाकाल में आज से 9 दिवसीय शिवनवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है। आज पहले दिन भगवान का चंदन से श्रृंगार किया गया और उन्हें सोला व दुपट्टा धारण कराकर चाँदी का मुकुट और आभूषण धारण कराए गए। उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved