उज्जैन। कालियादेह क्षेत्र से पीएचई एवं विद्युत मंडल की टीम ने अवैध कनेक्शन कर मोटरें चलाई जा रही थीं, जिन्हें जब्त किया और सिंचाई पंप शिप्रा में डालकर पानी खींचा जा रहा था। रबी के सीजन में गेहूँ की फसल को पानी की जरुरत है। शिप्रा नदी से पानी की चोरी हो रही है तथा सिंचाई की जा रही है, इसे रोकने के लिए पूरे रबी सीजन में अभियान चलेगा और कार्रवाई की जाएगी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि गंभीर डेम से भी पानी की चोरी हो रही है। इस संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और अधिकारियों के साथ जाकर मोटर जब्त की गई।
हर वर्ष यह कार्रवाई तो होती है लेकिन पानी की चोरी नहीं रुकती है क्योंकि जिसकी मोटर जब्त होती है, वह अनुविभागीय अधिकारी के यहाँ कुछ हजार रुपए का जुर्माना भरकर मोटर छुड़ा लाता है जबकि पानी चोरी के मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान होना चाहिए। जिस खेत से पंप जब्त होते हैं उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved