विधायक विजयवर्गीय ने मध्य क्षेत्र का जल संकट हल कराया
स्नेहलतागंज से लेकर आसपास मिलेगा भरपूर पानी
इंदौर। स्नेहलतागंज और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट (water crisis) को लेकर नई टंकी निर्माण (tank construction) के लिए जगह ढूंढने की मशक्कत समाप्त हो गई। अब सेंट्रल जेल (Central Jail) की खाली पड़ी जमीन विधायक (MLA) की पहल पर शासन से निगम को मिल गई। वहां करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से 25 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी का निर्माण आने वाले दिनों में शुरू होगा।
स्नेहलतागंज, चिमनबाग, डीआरपी लाइन, सबनीसबाग से लेकर आसपास के कई क्षेत्रों में पानी की दिक्कत को लेकर रहवासियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को कई बार शिकायत की थी। विधायक द्वारा टंकी निर्माण के लिए झोनल अधिकारियों को खाली पड़ी भूमि के मामले में पड़ताल करने के निर्देश दिए गए थे। इसके चलते विजयवर्गीय ने नगर निगम के अफसरों से सेंट्रल जेल पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़ी जमीन के मामले में जानकारी निकलवाई और फिर उसके बाद शासन स्तर से यह जमीन नगर निगम को हस्तांतरित कराने के लिए मुख्यमंत्री से पहल की। इसके बाद पानी की टंकी के लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक जमीन मिलने की प्रक्रिया के बाद अब वहां 25 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। पहले से शहर में 75 से ज्यादा टंकियां हैं और कई स्थानों पर नई टंकियों का निर्माण भी जारी है। शहर में 108 टंकियां पहले से ही हैं और अब 109वीं टंकी स्नेहलतागंज में बनाई जाएगी।
टंकी निर्माण के लिए जमीन ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री विशेष निधि से भी मिली मदद
टंकी निर्माण के लिए विधायक आकाश विजयवगीय ने मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात कर न केवल जमीन, बल्कि राशि की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री विशेष निधि से यह राशि मंजूर हो गई है। आने वाले दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबसे पहले टंकी निर्माण के लिए फाउंडेशन और मिट्टी की छानबीन का कार्य शुरू किया जाएगा। उक्त क्षेत्र में टंकी निर्माण से आसपास की दर्जनों कालोनियों को न केवल फायदा होगा, बल्कि वर्षों से चली आ रही जलसंकट की समस्या से निजात भी मिल जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved