• img-fluid

    कल से 12 वार्डों में एक घंटा पहले होगा जलप्रदाय

  • March 14, 2023

    • बनबना तालाब और अमृत गार्डन में वाटर बाडी स्थापित करने की तैयारी

    नागदा। पानी से जुड़ी नगर पालिका की तीन महत्वपूर्ण खबरें हैं। पहली से नगर की 3 टंकियों से जुड़े 12 वार्डों में एक घंटा पहले जलप्रदाय होगा। वहीं दूसरी व तीसरी खबर पानी में रमणीय स्थल बनाने की की तैयारी है। जिसके तहत बनबना तालाब व बायपास पहुंच मार्ग पर प्रस्तावित अमृत गार्डन में वॉटर बॉडी स्थापित की जाएगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत व जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश जैन ने बताया गर्मी को देखते हुए पेयजल वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वहीं वॉटर बॉडी स्थापित करने की योजना अमृत-2 के तहत है। इसमें बनबना तालाब पर बोटिंग के अलावा वॉटर स्पोर्टस का सुझाव जलकार्य शाखा प्रभारी जैन ने रखा है। क्योंकि इससे शहरवासियों खासकर युवाओं को नई चीज मिलेगी।


    • कहीं 5 से 6 तो कहीं 6 से 7 के बीच होगा जलप्रदाय : मिर्ची बाजार पानी की टंकी से वार्ड नंबर 4, 6, 7, 8, 9 नंबर वार्ड आते हैं। इसी तरह भार्गव कॉलोनी टंकी में वार्ड नंबर 11, 12, 13 व 10 नंबर वार्ड का आधा हिस्सा आता है। बंगला कॉलोनी टंकी से 22, 23, 24, 25 नंबर वार्ड आता हैं। इन सभी वार्डों में वर्तमान समय से एक घंटा पहले जलप्रदाय होगा। यानी किसी क्षेत्र में यदि 6 बजे नल आ रहें हैं तो वहां 5 बजे व कहीं 7 बजे नल आ रहें हैं तो वहां 6 बजे जलप्रदाय होगा।
    • बनबना तालाब पर शुरू करेंगे वॉटर बोटिंग: यहां वॉटर बॉडी स्थापित की जाएगी। जिसके तहत वॉटर स्पोर्टस, बोटिंग आदि सुविधाएं होगी। इसके लिए 83 लाख रुपए की डीपीआर बनाकर जिला निगरानी समिति को भेज दी गई थी। जिला निगरानी समिति ने डीपीआर प्रदेश शासन को भेज दी है। मप्र शासन यह डीपीआर केंद्र शासन को भेजेगा। वहां से राशि स्वीकृत की जाएगी। पूर्व नपाध्यक्ष शोभा गोपाल यादव की परिषद में तालाब पर बोटिंग शुरू की गई थी। जो कुछ समय बाद बंद हो चुकी थी।
    • प्रस्तावित अमृत गार्डन पर गड्डे को देंगे मिनी तालाब का रुप: यहां गार्डन शुरू करने के साथ बोटिंग की सुविधाएं रहेगी। यह प्रोजेक्ट 31.66 लाख रुपए का है। जिसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। सीमा विवाद के चलते यहां अमृत गार्डन का काम शुरू नहीं किया गया है। करीब दो साल पहले विवाद बाद से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के आदेश पर जमीन की निपती भी की गई थी।

    Share:

    तपने पर ही सोना बनता है डा राजेश मुनि महाराज साहब

    Tue Mar 14 , 2023
    आष्टा। तपकेसरी ,सर्वदिवाकर अभिग्रह धारी डॉ राजेश मुनि महाराज भक्त जनों के अति आग्रह पर दीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होने उग्र विहार कर आष्टा पहुँचे थे देशलहरा परिवार पर पूज्य महाराज साहब का आशीर्वाद रहा है और उनके विशेष आग्रह पर ही महाराज साहब आष्टा पधारे थे मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved