• img-fluid

    एक दिन के जलसंकट के बाद प्रारम्भ हुआ जल प्रदाय

  • July 15, 2023

    • कर्मचारियों की मेहनत और मौसम की मेहरबानी के चलते जल्द निपटा काम

    नागदा। कर्मचारियों की लगातार 24 घंटो की मेहनत और मौसम की अनुकूलता के चलते बीच नाले में स्थित राइजनिंग लाइन का काम पूरा कर लिया गया। नपा के लगभग 20 कर्मचारियों व इंजीनियरों की टीम गुरुवार सुबह 8 बजे काम करना शुरू हुआ जो शुक्रवार दिनभर चला और दोपहर 3.30 बजे काम पूरी तरह से हुआ।



    इस दौरान मौसम कि भी मेहरबानी रही कि न तो बारिश हुई और न ही नाले में पानी का बहाव रहा। पूर्व की तरह नाले मेन बहाव रहता तो यह काम तीन से चार दिनों में भी पूरा नहीं होता और पूरे शहर में जलसंकट बन जाता। आज से जलसप्लाय सुचारू रुप से प्रारम्भ हो गया। ज्ञात रहे लगातार बारिश के चलते गुरुवार अलसुबह 5.30 बजे गंदे नाले में तेज बहाव आने से नाले के ऊपर से गुजर रही राइजनिंग लाइन का जाइंट खुल गया था। चूंकि इस राइजनिंग लाइन से शहर की 10 पेयजल टंकियों में पानी की आपूर्ति होकर सभी 36 वार्डों में पेयजल सप्लाय होती है।

    जाइंट खुलने की वजह से गुरुवार शाम व शुक्रवार को पूरे शहर में जलप्रदाय नहीं हो पाया जिससे लोगों को परेशानी हुई। जल कार्य समिति सभापति प्रकाश जैन ने बताया कि बहाव की वजह से पीलर भी टूट गए थे। यदि नए पीलर बनाते तो शुक्रवार तक भी काम पूरा नहीं हो पाता। शनिवार को भी आधा दिन गुजर जाता। ऐसी स्थिति में लोहे के मोटे पाइप के सहारे राइजनिंग लाइन को टिकाया गया। इसके बाद लाइन का ज्वाइंट सुधारा गया।

    Share:

    मध्यान्ह भोजन के दौरान गैस टंकी में विस्फोट

    Sat Jul 15 , 2023
    हादसे से दीवार हुई क्षतिग्रस्त-रसोईयें की सूझ बूझ से नहीं हुई कोई जन हानि महिदपुर रोड। नगर के कन्या शाला मार्ग के एक शाला एक परिसर स्थित विद्यालय में शुक्रवार की सुबह मध्यान्ह भोजन निर्माण के दौरान उपयोग में आने वाली गैस टंकी से गैस लीकेज के चलते गैस चूल्हे से टंकी ने आग पकड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved