• img-fluid

    इंदौर में कल 60 से अधिक पेयजल टंकियों से होगा जलप्रदाय प्रभावित

  • February 27, 2024

    इंदौर (Indore)। 27 फरवरी को 2100 एम एम की एम एस पाइप लाइन नये इंटेकवेल के पास मे लाइन फूटने के कारण 11:50 पर नर्मदा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के के सभी पंप बंद हो गए है सुधार कार्य किया जा रहा है। जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने बताया कि जलूद में आज 2100 एम एम की एम एस पाइप लाइन नये इंटेकवेल के पास मे लाइन फूटने के कारण प्रातः 11.50 पर नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप बंद हो गए थे, उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार जलप्रदाय कार्य के बेहतर संचालन हेतु सुधार कार्य किया जा रहा है।

    महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह के निर्देशानुसार इंटेकवेल के पास में लाईन फुटने के मरम्मत कार्य को तेजी से किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूयप नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप सायं 06.05 पर पुनः चालू किये गए, देर रात 12 बजे तक नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर बनने की सम्भावना है जिसके उपरान्त नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की टंकिया भरने का कार्य किया जायेगा, जिसके कारण नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की पेयजल टंकिया अपनी क्षमता से कम भर पाएगी।

    नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप सायं 06:05 पर पुनः चालू किये गए, देर रात 12 :00 बजे तक नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर बनने की सम्भावना है जिसके उपरान्त नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की टंकिया भरने का कार्य किया जायेगा l नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की टंकिया अपनी क्षमता से कम भर पाएंगी l


    नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद होने के कारण दिनांक 28.02.2024 को प्रातः जल प्रदाय मे प्रभावित होने वाली टंकिया
    1 बिजलपुर
    2 मा विहार
    3 स्कीम न 59
    4 बिलावली
    5 भवरकुआ
    6 ख़ातिवाला
    7 स्नेह nagar
    8 गाडी अड्डा
    9 पागनीशपागा सी पी शेखर नगर
    10 उर्दू मैदान
    11 एम वाय एच
    12 पी डब्ल्यू डी
    13 यशवंत क्लब
    14 तुकोगंज
    15 कॉटन अड्डा
    16 कुलकर्णी का भट्टा
    17 अम्बेडकर नगर
    18 एम आई जी
    19 त्रिवेणी उद्यान
    20 बजरंग नगर
    21 नंदा नगर रोड न 13
    22 नंदा नगर नई
    23 नंदा नगर पुरानी
    24 बर्फ़ानी धाम
    25 जनता क्वार्टर
    26 सुखलिया
    27 वीणा नगर
    28 महालक्ष्मी नगर
    29 स्कीम न 54
    30 स्कीम न 74
    31 स्कीम न 114 पार्ट 2
    33 नानक नगर
    34 स्कीम न 94
    35 मूसाखेड़ी
    36 टूटी प्रेस
    37 शिव नगर
    38 महावीर नगर
    39 खजराना
    40 प्रगति नगर
    41 बुद्ध नगर
    42 रेती मंडी
    43 सूर्य देव नगर
    44 हवा बंगला
    45 विदुर नगर
    46 ग्रेटर वैशाली
    47 स्कीम न 71
    48 चन्दन नगर
    49 अंबिकापुरी
    50 सिलिकॉन सिटी
    51 स्कीम न 140
    52 क़ृषि नगर
    53 रेडियो कलॉनी
    54 भूरी टेकरी
    55 मित्र बंधु नगर
    56 सर्व सुविधा नगर
    57 स्कीम न 134
    58 साईं कृपा
    59 तापेश्वरी बाग़
    60 समर पार्क
    61 स्कीम न 114 पार्ट 1
    62 स्कीम न 78
    63 स्कीम न 78 स्लाइस 1
    64 स्कीम न 78 स्लाइस 2
    65 लोहा मंडी
    66 राजीव आवास विहार
    67 स्कीम न 113
    68 स्कीम न 136.

    Share:

    हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के हर्ष महाजन जीते, पर्ची की लड़ाई में भी नहीं जीत पाई कांग्रेस

    Tue Feb 27 , 2024
    नई दिल्ली: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश (Uttar Pradesh, Karnataka and Himachal Pradesh) शामिल हैं. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर मतदान हुआ. हिमाचल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां 40 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved