img-fluid

गंभीर डेम में पानी का स्टोरेज 489 एमसीएफटी

August 03, 2024

  • पिछले साल 1 अगस्त को डेम पूरी तरह था भरा गया था-गेट खोलने पड़े थे-अब वर्षा काल के 54 दिनों से उम्मीद

उज्जैन। 1 अगस्त भी कल बीत गया लेकिन अभी गंभीर डेम में उतना पानी नहीं आया जितना चाहिए। 40 दिन का बारिश का मौसम बीतने के बाद गंभीर डेम में 500 एमसीएफटी का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ है। ऐसे में अभी भी चिंता की लकीरें बनी हुई है। आधा सावन बीतने को है, अभी तक पानी जरूर बरसा लेकिन गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में इतनी बारिश नहीं हुई कि डेम पूरा भर सके।



ऐसे में अभी गंभीर डेम में वर्तमान स्थिति में मात्र 489 एमसीएफटी पानी है। आज जब गंभीर डेम से जानकारी ली गई तो बताया गया कि कल 485 एमजीएफटी पानी था और आज मात्र 4 एमसीएफटी पानी बढ़ गया है। अभी तक इस बारिश में 500 एमसीएफटी का आंकड़ा पार नहीं हो पा रहा है, जबकि पिछली बार 1 अगस्त को गंभीर डेम में 2000 एमसीएफटी पानी पर गंभीर के गेट खोलने पड़े थे। इस बार अगस्त का महीना शुरू हुए 3 दिन हो गए हैं, अभी तक डेम में उतना पानी नहीं आया जितना चाहिए। गंभीर डेम से शहर की 43 पेयजल टंकियाँ भराती हैं और उससे ही पूरे शहर में जल प्रदाय होता है। अब वर्षाकाल के 54 दिन बचे हैं। उम्मीद की जा रही कि इस दौरान अच्छा पानी बरसेगा और गंभीर डेम फुल हो जाएगा और सालभर पानी की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Share:

घर-घर में हुआ सावन की शिवरात्रि पर शिवजी का पूजन-अभिषेक

Sat Aug 3 , 2024
दो दिन से चल रहा आयोजन बीती रात पार्थिव शिवलिंग विसर्जन के साथ पूर्ण हुआ- बिल्व पत्र से लेकर फलों के दाम उछले उज्जैन। कल शुक्रवार को पवित्र सावन महीने की शिवरात्रि थी। इस दिन घर-घर भगवान शिव के पूजन और अभिषेक का विधान है। यह आयोजन गुरुवार से ही घर-घर में आरंभ हो गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved